मंदिर में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कहीं दानपेटी से लोग चोरी करते हैं तो कभी मंदिर के महंगे सामान पर चोर हाथ साफ करते हैं लेकिन इस वक्त झांसी के एक मंदिर में हुई चोरी की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में चोर भी दिखाई दे रहे हैं। घटना झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पारीछा चौकी क्षेत्र मे बने हनुमान मंदिर की है।
दानपेटी लेकर फरार हुए चोर
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर मंदिर के दानपेटी को बड़े ही आराम से उठाकर ले जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनके अंदर किसी का भय नहीं है और यह काम वह आधिकारिक तौर पर कर रहे हैं। चोर दानपेटी लेकर वहां से फरार हो गये, अब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है।
क्षेत्र के लोग चोरी की घटना से परेशान
सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया है कि एक ही रात में दो मंदिरों पर चोरी की घटना हुई है। इसके अलावा क्षेत्र में चोर लगातार सक्रिय है, जिससे किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने की घटना की भी खूब चर्चा हो रही है। वहीं मंदिर से दानपेटी चुराते चोरों का वीडियो वायरल है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आज के समय में लोग मंदिर में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’ प्रकाश नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है, ना ही संविधान का और ना ही भगवान का।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो ऐसे दानपेटी लेकर जा रहे हैं, जैसे इस पर इनका हक है और किसी का डर नहीं है।’
बता दें कि वीडियो वायरल हुआ तो झांसी पुलिस से कार्रवाई की मांग हुई, साथ ही स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस का रवैया लचर है। जब इस मामले में यूपी पुलिस और एडीजी कानपुर द्वारा निर्देश दिए गये तब झांसी पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की बात कही है।