उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अजीब चोरी की घटना हुई है। पॉश इलाके राजनगर में चोर बड़ी मुश्किल से घर में दाखिल हुए लेकिन उन्होंने घर के किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया बल्कि घर में लगी टोटी को चुरा ले गए। घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वह भी हैरान रह गई।

घर की टोटी चुरा ले गए चोर

बताया गया कि घर का ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए लेकिन घर में मौजूद किसी भी कीमती सामान को नहीं चुराया। चोरों ने घर में लगे लगभग सभी टोटियों को निकाल लिया और अपने साथ ले गए। सामने आईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टोटियों को किस तरह से निकाला गया है लेकिन अन्य सामानों को जस के तस छोड़ दिया गया है।

कीमती सामान छोड़कर सिर्फ टोटी की चोरी?

घर में रहने वाले बुजुर्ग बाहर गए थे, 4 दिन बाद जब वह वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ पाया। ताला टूटा देखकर उन्हें चोरी होने का शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो सारे सामान ठीक हैं बस बाथरूम, वाश बेसिन, शॉवर और गीजर आदि में लगे टोटियां गायब है। बुजुर्ग ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस भी इस घटना को जानकर हैरान रह गई।

Also Read

आखिर चोरों ने सिर्फ टोटी चुराई?

वहीं दीवार फांदकर दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए थे। इसके लिए चोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी होगी लेकिन इसके बावजूद चोर सिर्फ टोटी चुरा ले गए जबकि घर में कई कीमती सामान मौजूद था। अब गाजियाबाद में हुई इस अजीब चोरी की घटना की खूब चर्चा हो रही है कि आखिर चोरों ने सिर्फ टोटी चुराई?

गाज़ियाबाद में हुई अजीब चोरी की घटना सुनकर इलाके के लोग भी हैरान हैं। घर में से चुन-चुन कर टोटी चुराने वाले चोर की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीड़ित की तहरीर पर कवि नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।