उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दो चोर चोरी करने एक घर में घुसते हैं। घर में महंगी और ब्रांडेड शराब देकर वह शराब पीने लगते हैं। शराब अधिक पी लेने की वजह से एक चोर बेड पर सो रहा था, तब घर वाले पहुंच गए। चोर को जगाने की कोशिश लेकिन वह नहीं जागा और जब जागा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी थी।

चोरी करने घुसे चोर लेकिन आसानी से पकड़े गये

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के छावनी क्षेत्र स्थित निर्मला की कटारी भाग की है। भारतीय सेना रिटायर होने के बाद शरवानंद परिवार के साथ रहते हैं। जब एक शादी में शामिल होने गये तो दो चोर उनके घर में घुस गए। दोनों चार महंगी शराब देखकर शराब पीने लगे। एक चोर ज्यादा शराब पी लिया तो वहीं बेड पर ही सो गया।

शराब पीकर घर में ही सो गया चोर

जब शरवानंद परिवार के साथ घर वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और बेड पर एक अंजान व्यक्ति सो रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस की दी और चोर को जगाने का प्रयास किया। चोर इतने नशे में था कि जगाने पर भी वह नहीं जागा। कुछ देर बाद जब उसकी नींद खुली तो उसके होश उड़ गए क्योंकि घर वालों ने उसे पकड़ लिया था।

पुलिस ने उसे अपने कब्जे लिया और थाने लेकर आई। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक साथी के साथ चोरी करने आया था। चोरी का सारा माल हड़पने के लिए उसके साथी ने ही इसे ज्यादा शराब पिला दी थी, जिसकी वजह से वह यही सो गया था और पकड़ा गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही फरार दूसरे चोर की तलाश भी की जा रही है।

पूछताछ में चोर ने अपना नाम सलीम बताया है, जो शारदा नगर का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक, 6 लाख रुपए के साथ 10 तोला सोना, डेढ़ लाख कीमत की 2 किलो चांदी, करीब 50 हज़ार की 40 महंगी साड़ियां और जरूरी दस्तावेज गायब हुए हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।