चोरी करने के अजीबोगरीब तरीके आपने देखे होंगे, सीसीटीवी में कैद चोरों की हरकत देखकर आपको हंसी भी आई होगी लेकिन अब एक ऐसे चोर का वीडियो सामने आया है जिसने अपने शरीर में मेडिकल का इतना सामान चुराकर छुपा लिया था कि लोग उसे ‘दुकान’ कह रहे हैं। यह चोर BHU अस्पताल में पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि चोर BHU अस्पताल में गया और वहां रखे मेडिकल सामानों को चुरा लिया। वह अपने साथ कोई बैग लेकर नहीं गया था बल्कि वह जेब और पहने हुए कपड़े में ही ढेर सारा सामान भर लिया। हालांकि वह पकड़ा गया तो शरीर के चारों तरफ से वह सामान निकालने लगा।

जब चोर को पकड़ लिया गया और उससे सामान निकालने के लिए कहा गया तो वह शरीर के लगभग हर हिस्से से कुछ ना कुछ निकालकर सामने रखने लगा। एक बार तो उसने कहा कि बस इतना ही है, लेकिन जब चेक किया गया तो पैंट में भी सामान भरा हुआ था। सोशल मीडिया पर इस चोर का वीडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि BHU अस्पताल में एक गिरोह सक्रिय है, जो उपचार से जुड़े सामान को चुराकर मेडिकल पर ले जाकर बेच रहा है। सर्जिकल ग्लव्स-यूरो बैग, मास्क और सीरिंज की चोरियां हो रही हैं और गिरोह उन्हें मेडिकल स्टोर पर बेचा जा रहा है। संतोष तिवारी नाम का व्यक्ति उस वक्त पकड़ा गया जब वह मेडिकल सामान को शर्ट और पैंट में भरकर अस्पताल से निकलने की फिराक में था।

बताया जा रहा है कि चोर सुपरस्पेशलिटी वाले वार्डों से भी सामान की चोरी कर रहे हैं, जहां सिर्फ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को ही जाने की अनुमति है। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि चीफ प्रॉक्टर ने इस पर लगाम लगाने की बात कही है।