ये मेरे बच्चे नहीं हैं… सोशल मीडिया पर एक शख्स जोर-जोर से रोने लगा वह बार-बार कह रहा था कि, दे आर नॉट माई बेबीज। जहां एक तरफ कपल बच्चा होने पर खुश होते हैं, जश्न मनाते हैं वहीं यह कपल मातम मनाता हुए दिख रहा है।

उसकी पार्टनर ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था वह उसके पास जाता है और बच्चों को देखकर चौंक जाता है। कपल विदेशी है और दोनों का रंग काफी सफेद यानी गोरा है। वहीं बच्चों का रंग सांवला है। वह बच्चों को देखकर हैरान है और कह रहा है कि ये दोनों उसके बच्चे नहीं हैं। महिला उसे कुछ बोल रही है और अपने पार्टनर को देख-देखकर रो रही है। दोनों हैरान हैं कि ये इनके बच्चे नहीं हैं।

शादी में थूक कर तंदूरी रोटी बना रहा था शख्स, Viral Video देख आ जाएगी घिन, लोगों का फूटा गुस्सा

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है, कपल दहाड़े मारकर रोए जा रहा है। बता दें कि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। ये एआई वीडियो है, जनसत्ता इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लोगों का कहना है कि यह एआई वीडियो है या फिर हो सकता है कि बच्चे बदल दिए गए हों।

महिला ने लिफ्ट में पालतू कुत्ते को पटक-पटक कर मार डाला, हर महीने लेती थी 23,000 सैलरी, CCTV फुटेज हुआ वायरल

जरूरी नहीं है जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर लाखों व्यूज बटोर रहा है वह सच हो, आजकल कई एआई वीडियो वायरल होते हैं जिनमें फर्क करना भी मुश्किल होता है कि ये सच हैं या फेक हैं। कई बार वायरल वीडियो एआई से बने हुए होते हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल की स्किन काफी फेयर है बाल गोल्डन हैं जबकि दोनों नवजात का रंग डार्क और बाल काले हैं। पिता यह देखते ही भड़क जाता है और वह बच्चों को अपनाने से मना करता है वह रोने लगता है मानो जैसे कपल के अरमानों पर पानी फिर गया हो। इस वीडियो पर कई का कहना है कि ‘baby swapping’भी हो सकाता है हालांकि कई ने कहा है कि यह एआई का जादू सिर्फ व्यूज और वायरल होने के लिए है।

अजगर और मगरमच्छ के बीच नदी में छिड़ी भीषण जंग, हारने को कोई नहीं तैयार, आखिर किसकी हुई जीत? धड़कनें बढ़ाने वाला Video Viral

क्या है वायरल वीडियो का पूरा सच?

हालांकि जांच में सामने आया है कि यह वीडियो पूरा तरह से फर्जी है, बताया यह वीडियो AI tools जैसे Sora या Midjourney की मदद से बताया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे बिल्कुल भी हिल नहीं रहे हैं, शरीर का मूवमेंट नॉर्मल नहीं है और लाइटिंग भी बार-बार चेंज हो रही है। ये सभी computer-generated visuals बताए जा रहे है, कुल मिलाकर जिस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं वह फर्जी है।