दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women Commission Chairperson Swati Maliwal) के साथ हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Viral Video) कार चालक के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें स्वाति मालीवाल से कार ड्राइवर बार-बार ले चलने की बात कर रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
स्वाति मालीवाल का वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल अँधेरे में सड़क किनारे खड़ीं हैं। इस बीच उनके बगल आयी एक कार चालक ने उनसे सवाल किया,”आपको कहां जाना है?” इसके जवाब में स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे घर जाना है, मेरे रिश्तेदार आ रहे हैं। जिसके बाद ड्राइवर के पास चली जाती हैं, और ड्राइवर उनसे फिर से छोड़ने के लिए पूछता दिखाई दे रहा है। जिसके जवाब में स्वाति मालीवाल कहती हैं कि मैंने आपको बताया था कि मेरे रिश्तेदार आ रहे हैं। कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल चिल्लाने लगती हैं।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@TusharSrilive नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”स्वाति मालीवाल रात को 2 बजे स्टंट कर के ‘आ बैल मुझे मार’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है वैसे मीडिया के लाइम लाइट में आने का ये तरीका खतरनाक भी हो सकता था।” @aditya_shashi नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- इसमें ड्राइवर की ग़लती यह है कि दोबारा क्यों पूछने गया। स्वाति मालीवाल की ग़लती यह है कि उनको कार की चाभी छीनने नहीं जाना चाहिए था, अलग हटकर पुलिस को नम्बर बता सकती थीं/घटना की सूचना दे सकती थीं। @chauhanarjun055 नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये खतरनाक नहीं हो सकता है क्योकि इस स्टंट में विशेषज्ञ हैं कैमरे के पीछे।
@saket71 नाम के एक यूजर ने लिखा कि हाथ खींचते हुए तो कोई नहीं दिखा। यही पूछते हुए दिखा – आपको कहीं छोड़ दूं? नहीं पूछता तो हैडलाइन होता -बेदिल दिल्ली- एक अकेली लड़की की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। @bhaveshkpandey नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”ये सब नाटक है, स्वाति मालीवाल जैसे लोगों के चलते कोई किसी की मदद भी नहीं करेगा।” @PCJha28812266 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- सुनने और देखने में पता चल रहा हैं कि मीडिया के साथ मिलकर नौटंकी किया गया हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मालीवाल ने 19 जनवरी को एक ट्वीट किया था,” कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई।यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।”