कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया राजनीतिक दलों के नैरेटिव को आकार देने का काम कर रहा है। इसी बीच कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से बीजेपी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया गया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘ कांग्रेस वो ‘सॉफ्टवेयर’ है, जो भारत के लोकतंत्र को भाजपा के ‘हाथों’ हैक नहीं होने देगा।’ कांग्रेस द्वारा किए गए इस ट्वीट पर अभिषेक नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – सॉफ्टवेयर 2014 और 2019 में फंक्शन करना बंद कर चुका है और राम जी की कृपा से कांग्रेस का सॉफ्टवेयर 2024 में आउटडेटेड भी हो जाएगा।
आशीष नौटियाल ने कमेंट किया, ‘ इनकी अभी पांच राज्यों में जमानत जब्त हुई है।’ भारतीय जनता युवा मोर्चा के ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के इस ट्वीट पर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि मालवेयर। प्रवीण नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अगली बार ट्वीट आएगा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई है। रविशंकर ने कमेंट किया – कांग्रेस का सॉफ्टवेयर पहले ही क्रैश हो चुका है।
राजू पाठक कमेंट करते हैं कि अब आप जिम लो की राजनीति कर रहे हैं क्योंकि वह तो मिल नहीं रहे सिर्फ जुमले पर पार्टी चलाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ बड़ा करके विपक्ष को बचा लीजिए। अजय कुमार शर्मा ने कमेंट किया – ये कहो ना कि आउटडेटेड टेक्नोलॉजी का हिस्सा है। कोई डाउनलोड ही नहीं कर रहा है। अश्वनी आनंद लिखते हैं, ‘ फिलहाल जनता ने कांग्रेस को हैक कर रखा है।’ मौलिक मेहता ने कमेंट किया कि ओवर कॉन्फिडेंस की भी हद होती है।
राकेश कुमार लिखते हैं कि सिर्फ ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा, जमीन पर बसी ना बहाना पड़ेगा। राहुल गुप्ता ने लिखा कि बात तो ठीक है पर पहले कांग्रेस को अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ेगा नहीं तो पार्टी आउटडेटेड हो जाएगी। ऋषभ शुक्ला कमेंट करते हैं कि कांग्रेस सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि वायरस है। देश को दीमक की तरह खाने वाले और देश को कांग्रेसी वायरस से बचाने के लिए भाजपा जैसा सॉफ्टवेयर जरूरी था, जिसे जनता ने 2014 से लागू कर दिया है।