सोशल मीडिया पर आए दिन मनोरंजन वाले वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर अपने ही किए कारनामों में अटक गया। आंध्र प्रदेश से सामने आए वीडियो में एक चोर मंदिर में चोरी करने के लिए खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था। मंदिर से चोरी करने के बाद निकलते हुए चोर खिड़की में ही अटका रह गया।

क्या है मामला : सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मंदिर की खिड़की से निकलने की कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस युवक का नाम पापा राव है, जो शराब पीने का आदी है। वह मंदिर में चोरी करने के इरादे से खिड़की तोड़कर अंदर तो घुस गया लेकिन बाहर निकलते समय वह खिड़की में ही अटका रह गया।

अजीब स्थिति में फंसने के बाद युवक ने शोर मचाया तो अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए। मंदिर की खिड़की के पास पहुंचने पर लोगों ने देखा कि युवक खिड़की से आधा बाहर निकला हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने युवक को निकाला और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की ओर से इस विषय पर कहा गया कि वह शराब की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता रहता है। पुलिस द्वारा युवक के पास से मंदिर में चुराए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सूरज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि भगवान ने तो ऑन द स्पॉट फैसला कर दिया है। पवन सिंह ने लिखा – हे भगवान, गजब का आदमी है भाई। खुद के ही जाल में अटक गया है। दीपक जोगी लिखते हैं कि जैसा कर्म करेगा, ईश्वर वैसा ही फल देने के लिए तैयार है।

संदीप वर्मा ने कमेंट किया कि भगवान भी बहुत ही ग्रेट हैं। देवेंद्र शुक्ला हंसने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं कि अरे भाई तुम्हें तो अच्छा सा कोर्स करना चाहिए था। जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो चोरी के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।