केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव के तहत स्‍मृति ईरानी को HRD मंत्री पद से हटाए जाने पर एक अखबार की हेडिंग पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। Twitter पर लोगों ने The Telegraph अखबार की हेडिंग को Sexist बताते हुए कड़ी आलोचना की। अखबार ने स्‍मृति ईरानी को चरखा चलाते हुए दिखाया था तथा हेडिंग में उनके लिए “Spinderella” शब्‍द का प्रयोग किया। यह शब्‍द अंग्रेजी के Spin और Cinderella को मिलाकर बनाया गया है। Cinderella लोक कथाओं की एक पात्र का नाम है, जबकि Spin का मतलब सूत कातना होता है। अखबार इससे पहले भी स्‍मृति के लिए ऐसी ही हेडिंग का इस्‍तेमाल कर चुका है। स्‍मृति ईरानी की एचआरडी मिनिस्‍ट्री से विदाई पर Twitter पर बड़ी देर तक  #ByeByeSmriti ट्रेंड होता रहा, मगर लोगों ने अखबार की इस हेडलाइन की भी आलोचना की।

अंग्रेजी अखबार ने स्‍मृति की विदाई को कुछ इस तरह फ्रंट पेज पर जगह दी थी। (Snapshot from The Telegraph)

Twitter पर कुछ इस तरह हुई अखबार की आलोचना:

https://twitter.com/bijeshprasad07/status/750549995624038402

READ ALSO: HRD मंत्रालय जाने के बाद बोलीं स्मृति ईरानी, ट्वीट में कही दिल की बात

https://twitter.com/bwoyblunder/status/750544956503257088

https://twitter.com/JitendraJain_/status/750546038151385088

READ ALSO: राम शंकर कठेरिया बोले- गुस्सा हैं मेरे समर्थक, यूपी चुनाव में अच्छा नहीं होगा नतीजा

हालांकि कुछ ने अखबार का बचाव भी किया:

इससे पहले The Telegraph ने स्‍मृति ईरानी को Aunty National बताते हुए फ्रंट पेज पर हेडिंग दी थी। दरअसल, तब स्‍मृति ईरानी ने पटना के शिक्षा मंंत्री को ट्विटर पर DEAR कहने पर लताड़ा था। जब विवाद मचा तो उन्‍होंने फेसबुक पर सफाई देते हुए आखिरी में खुद को Aunty National बताया था। अखबार की इस हेडिंग पर भी काफी विवाद मचा था।

(Snapshot from The Telegraph)