मंदिर में चोरी की घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा लेकिन ऐसा शायद ही कभी हुआ कि चोर, मंदिर से चुराए सामने को वापस कर माफी मांग रहा है। मध्य प्रदेश के बालाघाट के एक जैन मंदिर में हुई चोरी इस वक्त खूब चर्चाओं में हैं। जिसमें चोर ने पहले मंदिर में चोरी की, फिर चोरी किये गए सामान को वापस कर पत्र लिखकर माफ़ी मांगी। सोशल मीडिया पर यह पत्र भी वायरल हो रहा है।
बालाघाट मंदिर में हुई थी चोरी
मध्य प्रदेश के बालाघाट के थाना लामटा क्षेत्र में स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रात को चोर ने मंदिर से चांदी के 9 छत्र और 01 चांदी का भमडंल, 3 पीतल के भमडंल चुरा लिया। जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई गई। चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने चोर की तलाश भी की लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अचानक एक दिन पूरा सामान एक साथ मिला, जिसमें माफीनामा भी लिखा हुआ था।
चोर ने वापस किया सामान, मांगी माफ़ी
सामान वापस करते हुए चोर ने माफीनामे में लिखा गया है कि सामान चोरी करने के बाद से काफी नुकसान एवं परेशानी हो रही है। मुझे माफ करना और सामान को जैन समाज तक पहुंचा देना। चोरी किया हुआ सामान वापस रखकर जा रहा हूं। हालांकि जब इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने सामान की बरामदगी दर्ज की और अब पत्र की राइटिंग का मिलान शुरू कर दिया है। असली चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
दरअसल चोरी की घटना के बाद पुलिस लगातार चोरों की तलाश में लगी हुई थी, छापेमारी और पूछताछ के बीच चोर ने चोरी किया गया पूरा सामान मंदिर परिसर के कुछ दूरी पर रखकर माफ़ी मांग ली और कहा कि इसके बाद से उसका बहुत नुकसान हो रहा है, उसे माफ़ कर दिया जाए। पत्र में चोर ने कहीं भी अपना नामा नहीं लिखा। पुलिस पर उन लोगों की लिखावट मिलान करेगी, जिसपर चोरी करने का शक है।
गौरलतब है कि 24 अक्टूबर को मंदिर से लाखों रूपये के सामान की चोरी हुई थी। चोर ने मंदिर के कई कीमती सामानों को चुरा लिया था, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसी बीच जब चोर ने सामान वापस कर पत्र लिखकर माफ़ी मांगी है। सोशल मीडिया पर चोर का माफीनामा वायरल हो रहा है।