दिल्ली के जंतर मंतर में एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ संगठन के लोग भड़काऊ भाषण देते नजर आ रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ के द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए। इसी विरोध प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे एक पत्रकार को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर करते हुए सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में इकट्ठी भीड़ पत्रकार से जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में कुछ लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि नहीं बोलोगे श्री राम… इस देश में रहना है तो जय श्री राम कहना पड़ेगा।

इसपर पत्रकार ने कहा कि, ‘मेरा मन कहेगा तो मैं बोल दूंगा। लेकिन आप लोग मुझसे जबरदस्ती मत बुलवाइए। इतने सारे लोग मुझे  घेरकर कहेंगे कि तुम जय श्री राम बोलो तो मैं नहीं बोलूंगा।’ इस वीडियो में नजर आ रहे कुछ लोग पत्रकार से बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि जय श्री राम क्यों नहीं बोल रहे हो। वहीं भीड़ में उपस्थित कुछ लोग कहते हैं कि इस व्यक्ति को चैनल से निकाल दिया जाना चाहिए। इस पर पत्रकार ने कहा कि एक बात बताइए मैं आप लोगों का कहना न मानूं तो मैं गलत? बता दें कि यह वीडियो नेशनल दस्तक के पत्रकार ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग सरकार की आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कह रहे हैं।
@MDAFROZALAM8873 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि यह सब हमारे देश मे हो क्या रहा है l आप लोगों कि खामोशी क्या बता रही है? ये भीड़ अपने को सर्वोपरि समझने लगी है लेकिन इसे ये पता नही की संविधान से बड़ा कुछ नही है। संविधान के रक्षक कहे जाने वाले संस्था सुप्रीम कोर्ट को इनके ऊपर संज्ञान लेना चाहिए।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मेरे बहुत सारे दोस्त मुसलमान हैं मैं उनसे राम राम भी करता हूं और खुदा हाफिज भी करता हूं। जबरन राम राम के कहलवाना गुनाह है। @babusinhsolank5 टि्वटर अकाउंट से वीडियो पर लिखा गया है कि देश कहां से कहां जा रहा है? बीजेपी भक्तों ने भगवान को आस्था के मंदिर से उठाकर मॉबलिंचिंग के दरबार में खींच लिया है।