जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ चुनाव लड़ रहें गुलशन यादव (Gulshan Yadav) मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव उन पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर एक टीवी चैनल के पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या राजा भैया के तालाब में मगरमच्छ है? अखिलेश यादव के नेता ने इसका जवाब दिया।
दरअसल, गुलशन यादव का इंटरव्यू ‘द लल्लनटॉप’ चैनल पर हो रहा था। इस दौरान यूपी चुनाव को लेकर गुलशन यादव से एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे उत्तर प्रदेश में घूमकर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे बिना राजा भैया का नाम लिए कहा कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं, वह कितने सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
गुलशन यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजा भैया को लेकर कहा कि अपना घर छोड़कर नहीं जा पा रहे हैं। अगर वह इतने बड़े नेता है तो कुंडा छोड़कर कहीं और क्यों नहीं जा रहे हैं। इसके साथ गुलशन यादव ने यह भी कहा, ‘ 100 सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात कर रहे थे लेकिन अब कितनी सीट पर लड़ा रहे हैं?’
राजा भैया के तालाब में है मगरमच्छ? : रिपोर्टर ने राजा भैया के तालाब में मगरमच्छ होने को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके इंटरव्यू में उनसे ही पूछ लिए होते। इसके साथ उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि आपने कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत की थी कि आपको जान का खतरा है? आपको किस पर शक है?
गुलशन यादव ने इसके जवाब में कहा कि जो यहां से विधायक थे। इस पर रिपोर्टर ने पूछा कि आप राजा भैया का नाम क्यों नहीं लेते हैं? सपा नेता ने जवाब दिया, ‘ मैंने जो एप्लीकेशन दी थी। उसमें नाम लिखा हुआ था।’ राजा भैया के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आमना सामना तो हो जाता है लेकिन कभी मुलाकात नहीं होती।
