उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के जरिए यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार प्रदेश में जनसभाएं कर रहे हैं। चुनाव के विषय पर एक न्यूज़ चैनल के साथ चर्चा कर रहे सपा प्रमुख से पत्रकार ने सवाल किया कि क्या आप अपने बच्चों की पेरेंट्स मीटिंग में जाते हैं? इस सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कई बातें कहीं।
दरअसल यह इंटरव्यू ‘द लल्लनटॉप’ चैनल के कार्यक्रम ‘जमघट’ में हो रहा था। जिसमें पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने सपा प्रमुख से राजनीति के अलावा परिवार के विषय पर भी कई सवाल पूछे। जब सपा प्रमुख से पार्टी के भविष्य को लेकर पूछा गया कि आगे बच्चे चलाएंगे या कोई सपा का कार्यकर्ता तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई कुछ नहीं पता है।
पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि राजनीति में क्या कुछ समय मिलता है कि उसे परिवार में दिया जा सके। राजनीति और परिवार के बीच में कैसे सामंजस्य बैठाते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कभी इतना वक्त मिलता है कि अपने बच्चों के पैरंट्स मीटिंग के लिए स्कूल जा सकें? अखिलेश ने इस पर बताया कि जब बच्चे बहुत छोटे थे तो उनके एक – दो प्रोग्राम में गया हूं।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि उसके बाद से समय नहीं मिला और मैं नहीं जा पाया हूं। मैं कोशिश करता हूं कि उनके साथ समय बिताऊं। उन्होंने बताया कि उनके साथ समय व्यतीत करने से बहुत सारी चीजों का ज्ञान होता है। इस बारे में भी पता चलता है कि आधुनिक समय में क्या चीजें चल रही हैं। जहां तक उनके पॉलीटिकल करियर और अपने करियर की बात है तो वह पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि मैं किसी पर भी इस बात को लेकर दबाव नहीं बनाता हूं कि आपको कल राजनीति में ही आना है। मुझे भी नहीं पता कि कल क्या होने वाला है। आप पर राजनीति में आने का दबाव था? इसके जवाब में अखिलेश ने बताया कि मुझ पर कोई दबाव नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने यह किस्सा भी बताया कि किस तरह से उन्हें जानकारी मिली थी कि राजनीति में आना है।