फिल्म द केरल स्टोरी को लाकर तमाम तरह के विवाद खड़े हुए हैं। इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील की गई थी लेकिन केरला हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया। अब इस फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। एक तरफ आरोप लगाये जा रहे हैं कि यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह एक प्रोपगेंडा है तो वहीं प्रधानमंत्री का कहना है कि यह फिल्म आतंक पर आधारित है।

‘द केरला स्टोरी’ पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है। यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करता है। कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अब प्रधानमंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। RJD राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि आइये मित्रों ‘ज़श्न मनाएं’, ‘बजरंग बली’ से चलकर साहब अब ‘द केरल स्टोरी’ पर आ गये हैं। शुक्र मनाएं की अब सिर्फ तीन दिन बाकी है चुनाव में वर्ना ना जाने ये ढलान कहाँ तक जाता। जय हिंद। @ManojTiwari_IND यूजर ने लिखा कि 9 साल से केंद्र में और वर्तमान में प्रदेश में अपनी सरकार होने के बावजूद यदि मोदी जी को ‘मुझे गाली दिया’,बजरंग दल, हनुमान जी और द केरला स्टोरी जैसे मुद्दों पर वोट मांगने की मजबूरी है तो स्थिति को समझिए।

@sajid_reja यूजर ने लिखा कि ‘बजरंग बलि ‘ से कहानी शुरू होकर ‘ द केरला स्टोरी ‘ तक आयी है और अभी 3 दिन बाकी है देखते हैं कि कहां तक जाते हैं? शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि बताइए अब फिल्मों का प्रचार हो रहा है, वाह। मोदी जी प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी मिलने वाली थी , मिली क्या? काला धन आने वाला था और प्रत्येक के अकाउंट में 15 लाख मिलने वाले थे ,मिले क्या? ये सब कि उन्होंने कहा था?

बता दें कि तमाम विरोध के बाद भी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ भी लगी है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की कहानी को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया जा रहा है। Sacnilk.com के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। ये फिल्म भारत में पहले दिन 4.50 करोड़ की कमाई कर सकती है।