उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त से अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश को केवल राजनीति के चश्मे से देखा लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ने राज्य को देखने का नजरिया बदला है।
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि नया भारत परिवार से नहीं परिश्रम से तय होता है और नया भारत पद नहीं पदक जीतकर लाता है। इस कार्यक्रम के बाद यूपी के कई जिलों से निशुल्क वितरण समारोह की तस्वीरें सामने आई। अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें निशुल्क अन्न वितरण का पोस्टर लगे मंच पर बालाएं नाचती दिख रही हैं। इस वीडियो के जरिए लोग बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। वायरल वीडियो पर आम लोगों के साथ-साथ आम लोग भी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा के कार्यक्रम में इस नृत्य को देख कर मैं वो नहीं सोच रहा जो आप सोच रहे है मैं तो बस ये सोच रहा हूँ कि गलती से भी ये किसी और पार्टी के कार्यक्रम में होता तो ,मीडिया में क्या चल रहा होता ? कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशुल्क अन्य वितरण समारोह?
सपा पार्टी के नेता आनंद भदौरिया ने यह वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी का निशुल्क अन्न वितरण महोत्सव। सपा नेता घनश्याम तिवारी ने इस वीडियो पर लिखा कि बाबा जी का फर्जी रामराज्य। एक टि्वटर यूजर लिखा कि सैफई महोत्सव में ज्ञान देने वालों ऐ कैसा अन्न वितरण महोत्सव मना रहे हो। @YdShanker ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि राष्ट्र हित और देश हित मेंं भाजपा के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को दर्शाता रंगारंग कार्यक्रम।
भाजपा के कार्यक्रम में इस नृत्य को देख कर मैं वो नहीं सोच रहा जो आप सोच रहे है
मैं तो बस ये सोच रहा हूँ कि गलती से भी ये किसी और पार्टी के कार्यक्रम में होता तो ,
मीडिया में क्या चल रहा होता ? pic.twitter.com/YFVEjKUuAg
— Rajeev Rai (@RajeevRai) August 6, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशुल्क अन्न वितरण समारोह … ?@smritiirani @MLekhiOffice @NCWIndia #uttrapradesh #Betiyan pic.twitter.com/6gUif6w8Rb
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 6, 2021
@YadavGanaa ट्विटर अकाउंट से कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा गया कि महिलाओं के इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं ये सब बंद हो जाना चाहिए ऐसा महोत्सव नहीं होना चाहिए । और जिसने भी यह करवाया है उसके खिलाफ कार्यवाई की जाए।
भारतीय जनता पार्टी का
निशुल्क अन्न वितरण महोत्सव. pic.twitter.com/1LZrnwPhH8— Anand Bhadauria (@BhadauriyaAnand) August 6, 2021
कांग्रेस के नेता संजय यादव ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के अधिकतर इलाकों की जनता प्राकृतिक आपदाओं से भूखे मरने की नौबत तक पंहुच गई है तब नकारा सरकार इसे अन्न उत्सव का नाम देकर पीड़ितों के साथ मजाक कर रही है। फूहड़ता ही उनका संस्कार है।