गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 12 सितंबर को ऑटो चालकों के साथ बात की थी। उसके बाद वह एक ऑटो चालक के घर पर खाना भी खाने गए थे। केजरीवाल जिस ऑटो चालक के घर खाना खाने गए थे, वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली में भी पहुंचा था। इसको लेकर कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली।
ऑटो ड्राइवर ने कही यह बात
पीएम की रैली में पहुंचा ऑटो चालक विक्रम विक्रम दंतानी ने कहा कि मैंने जब से वोट डालना सीखा हूं, तब से ही मैं बीजेपी के साथ हूं। जो यूनियन की तरफ से कहा गया, मैंने वही किया। भगवा गमछा और भारतीय जनता पार्टी की टोपी लगाए ऑटो ड्राइवर ने कहा कि वह बचपन से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं।
कुमार विश्वास ने किया कटाक्ष
कवि कुमार विश्वास ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे, तू भी नहीं जानता है..।’
बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा व बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ऑटो ड्राइवर के वीडियो को शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर चुटकी ले रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि बंदे ने इनके साथ गजब का खेल कर दिया है।
AAP के विधायक ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने इस पर लिखा कि, ‘वो ऑटो वाले की आंख में डर साफ़ झलक रहा है जिसे आज BJP वालो ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया। वो ग़रीब आदमी है, वो कहाँ से सरकारी दबाव झेलेगा। मैं उसकी हिम्मत को दाद देता हूं की उसने भरी सभा में केजरीवाल जी को घर बुलाया और ख़ाना खिलाया। बाक़ी पुरानी कहावत है जिसकी लाठी उसकी भैंस।’