Thar Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सोमवार को एक दंपति ने पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एक शोरूम से बिल्कुल नई महिंद्रा थार खरीदी थी। वे शोरूम के एक कर्मचारी के साथ एसयूवी में बैठे थे, तभी कार मालिक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया जिससे गाड़ी शोरूम की पहली मंजिल के शीशे को तोड़ती हुई नीचे फुटपाथ पर जा गिरी।

किसी के घायल होने की खबर नहीं

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम की है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, निर्माण विहार स्थित मलिक अस्पताल से गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मणि पवार (29) नामक एक मरीज के बारे में एक कॉल आई थी।

मां संग स्कूटर पर बैठी छोटी बच्ची की मस्ती ने जीता यूजर्स का दिल, Viral Video देख बोले – सबसे अच्छे होते हैं बचपन के दिन

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने और उसके पति प्रदीप ने निर्माण विहार स्थित शिवा ऑटो कार महिंद्रा शोरूम से एक थार रॉक्स खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि पहली मंजिल पर डिसप्ले की गई गाड़ी उस समय दंपति को सौंपी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि मणि, उसका पति और शोरूम का एक कर्मचारी, जिसकी पहचान विकास के रूप में हुई है, एसयूवी में बैठे थे।

पुलिस के अनुसार, कार मालिक ने अभी-अभी खरीदारी पूरी की थी और पहली मंजिल पर स्थित शोरूम के अंदर एक पारंपरिक अनुष्ठान कर रहा था – जहां कार के टायर के नीचे नींबू निचोड़ा जाता है – तभी उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। शोरूम के नीचे सड़क पर पलटी हुई कार को दिखाते हुए दुर्घटना के बाद का एक वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इन्हें भी डर लगता है… स्कूटी से आ रही लड़की को देख हाथियों के झुंड ने बदल लिया रास्ता, Viral Video देख हंस पड़ी इंटरनेट की जनता

घटना में किसी भी यात्री या राहगीर को चोट नहीं आई। पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल को मामूली नुकसान हुआ। पुलिस ने कहा कि परिवार या शोरूम की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, हादसे में घायल हुई महिला की भी स्थिति सामान्य है।