महिंद्रा की थार गाड़ी कितनी पॉपुलर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोड पर चलते वक्त हर दूसरी-तीसरी गाड़ी थार ही नजर आती है। इसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है इस गाड़ी का लुक और इसकी मजबूती, हालांकि पिछले कुछ समय से यह गाड़ी किसी न किसी वजह से विवाद में रही है। रोड रेज और एक्सीडेंट जैसी घटनाओं में थार का होना इस गाड़ी को और सुर्खियों में लेकर आया है। अब तो थार से स्टंट करने वाले भी बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन ‘गैंग ऑफ थार’ नाम के एक ग्रुप को इस गाड़ी से स्टंट करना बहुत भारी पड़ गया।

स्टंट के दौरान झील में डूबी थार

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक थार पानी के अंदर डूबी हुई है और दूसरी गाड़ी जो कि थार ही है उससे उस गाड़ी को पानी से खींचा जा रहा है। वायरल वीडियो दिल्ली के अरावली हिल्स एरिया का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफ-रोडिंग एडवेंचर के चक्कर में एक थार पूरी तरह से झील में समा गई। उस गाड़ी को निकालने के लिए एक और थार गाड़ी को लगाया गया। वीडियो में देख सकते हैं कि गाड़ी को निकालने का प्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन गाड़ी को पानी से निकालना इतना आसान नहीं है।

जंग का मैदान बना दिल्ली मेट्री का यह स्टेशन, जमकर चले थप्पड़ और घूंसे; लोग बोले- पॉल्यूशन दिमाग पर चढ़ गया

ड्राइवर सही सलामत निकल गया बाहर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थार को झील से निकालने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन गाड़ी पानी से नहीं निकली। गनीमत ये रही कि इस हादसे में ड्राइवर सकुशल बाहर था। पानी में डूबी थार का ड्राइवर कहता है कि मुझे खुशी है कि मैं ठीक हूं, जबकि दूसरा कहता है, “भाईसाहब, मैं हैरान हूं कि आप बाहर कैसे निकले!

यहां देखें वायरल वीडियो