रॉन्ग साइड चलने वाली गाड़ियां दुर्घटना का कारण बनती हैं। पुलिस और नियमों की सख्ती के बावजूद भी लोग रॉन्ग साइड चलने से बाज नहीं आते। सोशलमीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल है जिसमें एक युवक थार गाड़ी को रॉन्ग साइड चला रहा है और उसने वीडियो बनाकर इसका गुणगान भी किया। इस व्यक्ति ने कहा कि थार को जब आप रॉन्ग साइड चलाते हैं तो किसी के अंदर हिम्मत नहीं कि कोई आपको रोक दे, मैंने भी 20 लाख रुपए इसी टोरबाजी के लिए दिए हैं।
‘थार को रॉन्ग साइड चलाओ तो कोई दिक्कत नहीं’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक को हाईवे पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है, “थार लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप रॉन्ग साइड चलो तो सामने से आपको कोई रोकेगा नहीं, कोई आपसे पूछेगा नहीं कि कहां से हो रहे हैं या कहां जा रहे हो। युवक ने कहा कि दूसरी साइड जाम लगा हुआ था तो मैंने यहां से गाड़ी ले ली, अब सामने से कोई भी आ रहा है तो गाड़ी देखकर खुद ही साइड हो रहा है, कोई आपसे फालतू नहीं बोलेगा। युवक की इन बातों के बीच ही एक बाइक सवार युवक एकदम गाड़ी के सामने आ जाता है।
यूजर ने वीडियो शेयर कर थार वाले को सुनाई खरी-खोटी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो Rattan Dhillon नाम के यूजर्स के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है, “COVID खत्म हो गया, लेकिन एक और महामारी ने हमारी सड़कों पर कब्जा कर रखा है और इसका नाम है- थार्टर्ड्स मेंटैलिटी वायरस! यह सोच पागलपन से भी ज्यादा गाड़ी खरीदने से अचानक कॉमन सेंस कैसे खत्म हो जाता है? यह सच में चौंकाने वाला और खतरनाक है। अगर कोई सच में यह समझ सकता है कि थार खरीदने के बाद उसका साइकोलॉजिकल बदलाव कैसा होता है, तो मैं खुशी-खुशी उनके लिए पूरे एक हफ्ते की छुट्टी स्पॉन्सर करूंगा!”
लोगों ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
इस वायरल वीडियो पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। लोगों में इस वीडियो को देखने के बाद गुस्सा है। वायरल वीडियो किस हाईवे का है और किस राज्य में शूट किया गया है इसकी जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन इस वीडियो को लेकर लोग काफी नाराज हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- “यह पागल कौन है? चलो उसका सोशल मीडिया ढूंढते हैं और इस बेवकूफ को ऐसा सबक सिखाते हैं जिसे वह कभी नहीं भूलेगा।” वीडियो पर कमेंट करते हुए अधिकतर लोगों ने इस पर कानूनी कार्रवाई करने और इसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की मांग की है।
थार गाड़ी से पिछले कुछ समय में किए गए कांड
थार गाड़ी युवाओं के बीच में जितनी पॉपुलर है उतनी ही बदनाम भी हो चुकी है। दिसंबर 2025 में बल्लभगढ़ में एक ड्राइवर पर 7000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जब वह अपनी थार को अपने पैरों से चलाता हुआ पकड़ा गया था।
मार्च 2025 में एक और मामले में, नोएडा में एक थार ड्राइवर को सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाने और झगड़े के बाद कई गाड़ियों को टक्कर मारने के लिए गिरफ्तार किया गया और उस पर 38,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
