सोचिए जरा, रेलवे ट्रैक पर आप लेटे हैं और उपर से पूरी ट्रेन गुजर जाए। शायद इस दृश्य की कल्पना ही आपको बुरी तरह डरा देगी, क्योंकि वो स्थिति साक्षात मौत के दरवाजे पर खड़े होने जैसी होगी। अगर ऐसा दृश्य सपने में भी देख लिया जाए तो कोई भी डर जाएगा, लेकिन तेलंगाना के नवंदगी में एक जंक्शन के पास एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचा ली। इस दौरान एक पूरी मालगाड़ी उस महिला के उपर से गुजर गई और इस दौरान उस महिला को एक खरोंच तक नहीं आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आखिर क्यों रेलवे ट्रैक पर ऐसे लेटी रही महिला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रैक पर लेटी है और उसके उपर से पूरी मालगाड़ी गुजर जाती है। मालगाड़ी पूरी निकल जाने के बाद महिला उठती है खुद को जिंदा देखकर काफी खुश होती है। बता दें कि वह महिला कोई जानबूझकर ट्रैक पर नहीं लेटी थी बल्कि वह रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश में ट्रैक पर गिर गई थी। इस दौरान महिला का पैर रेलवे लाइन में फंस गया था। तभी सामने से मालगाड़ी आती दिखाई दी तो महिला ने तुरंत पटरी पर सीधा लेटकर गाड़ी को अपने उपर से गुजरने दिया।

महिला ने दिया हिम्मत का परिचय

किसी ने इस वीडियो को अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के जाने के बाद उठती है और खुद को जिंदा पाकर काफी खुश होती है। इस वीडियो में महिला के साहस को सलाम किया जाना चाहिए क्योंकि जब वह महिला ट्रैक पर गिरी थी तो उस स्थिति में भी उसने दिमाग का सही इस्तेमाल किया। महिला ट्रैक पर एकदम सीधा लेट गई और गाड़ी के जाने तक उसी पोजिशन में लेटी रही।