तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में महमूद अली सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं भाजपा की तरफ से तीखा हमला बोला गया है।
बताया जा रहा है कि तलसानी श्रीनिवास यादव के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मंत्री पहुंचे थे। मंत्री अपने सुरक्षाकर्मी से फूलों का गुलदस्ता देने के लिए कहते हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मी थोड़ा भ्रमित दिखाई देता है तो गृहमंत्री उसे थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद किसी ने गुलदस्ता लाकर महमूद अली को दिया, फिर इसे तलसानी श्रीनिवास यादव को देकर बधाई दी।
भाजपा प्रवक्ता ने बोला हमला
गृहमंत्री महमूद अली द्वारा सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हमला बोलते हुए कहा कि यह भारत राष्ट्र समिति (BRS) की अहंकारी मानसिकता को दर्शाता है। उनके लिए परिवार, वोट बैंक और भ्रष्टाचार पहले होता है। वे हमारे बहादुर जवानों का अपमान करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने गृहमंत्री के वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है। वैशाली पोद्दार ने लिखा, ‘गरीबों को अपने पैरों की जूती समझते हैं ऐसे नेता।’ शिवम कुमार ने लिखा, ‘मंत्री जी का गुस्सा गर्मी के वजह से बढ़ गया होगा।’ शुभांगी पंडित ने लिखा, ‘गनर को भी अपनी तरफ से सेवा कर देनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘ये उनका आखिरी थप्पड़ है, इसके बाद इनकी सरकार नहीं आएगी और अब थप्पड़ मारने का मौका नहीं मिलेगा।’
रितेश कश्यप ने लिखा, ‘गुलदस्ता लाने में थोड़ी सी देर क्या हो गई, अपने ही बॉडीगार्ड को ही थप्पड़ जड़ दिया। क्या एक बॉडीगार्ड का आत्मसम्मान नहीं होता है?’ अमित नाम ने लिखा, ‘महमूद अली ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है, अब देखना ये होगा कि सुरक्षा कर्मी पर थप्पड़ मारने पर तेलंगाना की सरकार अपने मंत्री पर क्या कार्यवाही करती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यहां ताकत को गले लगाया जा रहा है और गरीब को थप्पड़ लगाया जा रहा है।’