बिहार विधानसभा में तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हुई मारपीट का मुद्दा जोर-शोर से गरमाया हुआ है। ये मुद्दा इसलिए भी विवादों में आ गया है क्योंकि बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक मार्च को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन के मौके पर वहां पहुंचे थे। विधानसभा में हंगामें के बाद नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।

क्या बोले बिहार सीएम नीतीश कुमार?

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी यादव पर तंज कर रहे हैं।

भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव को घेरा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लिखा कि मेरे अंदर काफी दुख और क्षोभ है कि तमिलनाडु में अनगिनत बिहारियों की हत्याएं हो रही है। और उस समय हो रही है जब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तमिलनाडु जाकर वहाँ के सीएम के साथ गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन संवेदना का एक शब्द भी बिहारियों की हत्या पर नहीं बोलते हैं। भाजपा विधायक उमाकांत सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि तमिलनाडु में 12 बिहारी मजदूरों की हत्या और 50 से अधिक मजदूर घायल हो चुके है! तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर भाजपा ने आज सदन से वॉकआउट किया और श्रमिक भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होकर भोज खा रहे हैं।

क्या बोले लोग?

@ippatel यूजर ने लिखा कि तमिलनाडु में हिंदी बोलने पर बिहार के 15 लोगों के साथ अत्याचार हुआ, जिसमें से 12 की दुखद मृत्यु हो गई। उसके बाद तेजस्वी यादव बेशर्मी से वहां स्टालिन के साथ मिलकर जन्मदिन की पार्टी करते रहे। @khushbuChy यूजर ने लिखा कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 15 मजदूरों की हत्या की गई है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को तमिलनाडु के CM स्टालिन के जन्मदिन समारोह में शामिल होने चेन्नई गए थे। लेकिन इस घटना पर दोनों चच्चा- भतीजा चुप हैं।

तमिलनाडु डीजीपी ने दी सफाई

वहीं तमिलनाडु के डीजीपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो गलत है, वीडियो पुराना है और इसमें तमिलनाडु और बिहार के बीच लड़ाई का नहीं है। बिहार पुलिस ने भी ट्वीट कर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर रहे हमले का खंडन किया है। हालांकि भाजपा नेताओं द्वारा लगातार बिहारी मजदूरों पर हमले के आरोप लगाए जा रहे हैं।