भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर अब विवाद और अधिक बढ़ सकता है। कांग्रेस के कई नेताओं ने वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तेजस्वी यादव ने भी अब प्रवेश वर्मा के बयान का जिक्र कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा एक सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर मुसलमानों की दुकानों का बहिष्कार करने की बात कही।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक भाजपा का एक एमपी ज्ञान बांट रहा था कि जितने भी अल्पसंख्यक, मुसलमान हैं, फल बेचने वाले जितने भी है, उनसे खरीदी मत करो हिन्दू भाइयों। क्या सोच है इनकी? कोई उस भाजपा सांसद को बता दे कि पेट्रोल, डीजल जितना भी आता है वो मुस्लिम कंट्री से ही आता है। तो क्या डीजल, पेट्रोल लेना बंद कर देंगे? हमारे देश की कितनी बड़ी आबादी विदेशों में जाकर नौकरी करती है,अगर वहां उनके साथ यही व्यवहार होने लगा तो क्या होगा?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये भाजपा की ही देन है कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति चौपट हुई पड़ी है। तेजस्वी यादव के इस बयान पर तमाम लोग अपनी राय दे रहे हैं। @iCapitann यूजर ने लिखा कि नेताओं को तरक़्क़ी और कामयाबी उनके अच्छे काम और नीतियों से मिलती है पर भाजपा में मुसलमानों को गालियां देने, उनके खिलाफ हिंसा करने और हिंसा के लिए उकसाने से मिलती हैं।

@VikashV59912659 यूजर ने लिखा कि उन देशों में ज्यादातर मुसलमान ही जाते हैं और रही बात पेट्रोल-डीजल की तो अब रूस से ज्यादा तेल आता है। आने वाले समय में भारत इसका इंपोर्ट बंद भी कर देगा। मोनू खान नाम के यूजर ने लिखा कि प्रवेश वर्मा जैसे नफरती लोगों का रोजगार ही नफरत फैलाने से चलता है, उनकी रोजी-रोटी बंद हो जाएगी, अगर ये नफरत की राजनीति नहीं करेंगे। आशीष अग्रवाल ने लिखा कि भारत के मुसलमानों को इस्लामिक देशों से जोड़ कर देखने वाले ही उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं, ऐसा कर वे देश के प्रति उनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा देते हैं।

बता दें कि दिल्ली भाजपा सांसद प्रवेश वायरल वीडियो में कथित तौर पर मुसलमानों की दुकानों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद उन पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।