देश में बढ़ती महंगाई और विरोधी दलों के नेताओं पर ईडी और सीबीआई के छापों के खिलाफ आरजेडी ने बिहार में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दोनों भाई साथ नजर आए। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वहीं जब तेज प्रताप यादव से ईडी और सीबीआई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम किसी नहीं डरते!

ANI से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘हमको ईडी सीबीआई से डर नहीं लगता है। हम तो भगवान कृष्ण के वशंज हैं। हम यदुवंशी है। यदुवंशी या तो लड़ता है या शहीद होता है तो हम क्यों डरेंगे। वो लोग (भाजपा) घबरा गए। जेपी नड्डा विपक्षियों से डर गये हैं। डर उनके मन में है!’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

करण पासवान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भगवान का वंशज मतलब ये भी भगवान ही हैं तो फिर भगवान कों क्या जरूरत है ये सब करने की? उनकों तो सब अपने शक्ति से ही सही कर देना चाहिए।’ अमन वर्मा ने लिखा कि ‘शुक्र करो, नितीश कुमार जी मुख्यमंत्री हैं, योगी जी होते तो हर्जाना भरना पड़ता। नितीश जी थोड़े नरम मिजाज के व्यक्ति हैं।’

अनुराग अवस्थी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिन्दू या तो विजयी होते हैं या फिर वीरगति प्राप्त करते हैं। शहीद हमारे सनातन धर्म का शब्द ही नहीं है, पहले बोलना सीख लीजिए।’ गोपाल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबको सर्व समाज को साथ लेकर चलने का गुण नहीं है, यह जातिवादी नेता और विधायक है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बिहार के लोगों का दुर्भाग्य है कि आप जैसे नेता बिहार को लीड कर रहे हैं और लोग आपको समर्थन दे रहे हैं।’

प्रदर्शन से एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘महागठबंधन के सभी दल इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। हमारा यह प्रदर्शन बरोजगारी, महंगाई, बाढ़, और जितने भी जन सरोकार के मुद्दे हैं, उसको उठाने के लिए होगा। केंद्र सरकार द्वारा किये गये वादे अब तक पूरे नहीं किये गये। इसके खिलाफ हमारा यह प्रतिरोध मार्च होने वाला है।’

बता दें कि राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेज प्रताप के प्रतिरोध मार्च की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तेजप्रताप ने प्रतिरोध मार्च अभियान में खुद बस चलाई और तेजस्वी यादव बगल में बैठे दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है। इसके विरोध में बिहार के कई शहरों में कांग्रेस और RJD कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।