बिहार कार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वह अपने कामों की जानकारी देते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक पेड़ लेकर उसे धूप दिखा रहे हैं। इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

तेज प्रताप यादव ने शेयर किया वीडियो

तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले कुर्सी पर बैठे हुए हैं, उसके बाद वह उठकर एक मेज के पास आते हैं। उस मेज पर रखे पेड़ को उठा लेते हैं। पेड़ को हाथ में लेकर बालकनी में खड़े हो जाते हैं और अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। आंखें बंद करके तेज प्रताप यादव पेड़ को धूप दिखाते हैं। वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है।

वीडियो के साथ तेज प्रताप यादव ने लिखी यह बात

इस वीडियो के साथ तेज प्रताप यादव ने अंग्रेजी में कोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रकृति का ऐसा प्रशंसक हूं, हर दिन पेड़ों के साथ रहना मुझे खुशी से भर देता है।’ तेज प्रताप यादव द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कुछ लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़े हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वैभव सिंह नाम के इस ट्विटर यूजर लिखते हैं कि भारतीय राजनीति में शायद ही ऐसा कोई नेता होगा, हमने ऐसा व्यक्ति पहले कभी नहीं देखा था। अनामिका तिवारी नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘ सूर्य भगवान को जल चढ़ाते पहले इंसान को धोखा है।’ सुमित नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि एक टाइम तो इस वीडियो में ऐसा लगा कि आप गमले को बालकनी से नीचे ड्रॉप कर दोगे। शुक्र है भगवान का कि आपने ऐसा नहीं किया। अनुभव नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – बाकी सब तो ठीक है लेकिन आप सूर्य भगवान को जल देने वाला पोज क्यों दे रहे हैं?

पूजा शुक्ला नाम की ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘काश हमारे यूपी में आप जैसा एक मंत्री होता।’ राजू अग्निहोत्री नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि लाल फूल नीला फूल, तेजू भैया ब्यूटीफुल। हनी सिंह नाम की एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि भैया जी उस दिन बाल्मीकि नगर के जंगलों में रहने दीजिए, पेड़ों और प्यार हो जाएगा।