बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब उनके एक वीडियो की चर्चा हो रही है जिसे उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज प्रताप यादव ‘जहाज’ उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
तेज प्रताप यादव ने शेयर किया वीडियो
तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह पायलट बनकर जहाज उड़ा रहे हैं और जहाज को लैंड कराने की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते हैं, ऊँची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
आ रहे ऐसे कमेंट्स
@Bihar_Nawada यूजर ने लिखा कि भैया हमर पायलट भईए हों, राज्य के बागडोर हाथ में होइए हो। जय हो तेजू भैया। अमित सिंह रघुवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि मैं बहुत देर तक कनफ़्युज रहा, बाद में पता चला कि भाई साहब तो वीडियो गेम में लगे पड़े हैं। एक यूजर ने तो इसकी शिकायत उड्डयन मंत्रालय से करते हुए कहा कि यह कहां का फोटो है एवं क्या आम लोगों को भी कॉकपिट में जाने का इजाजत मिलेगी? जिस प्रकार पायलट से वार्तालाप हो रहा, हवाई सुरक्षा पर खतरा है? अगर गलत है तब क्या माफी देकर रफा दफा करेंगे?
@PKOJha_ यूजर ने लिखा कि अभी भी एयरोनॉटिक्स का पढ़ाई करिए और असली का पायलट बन जाइए! गुलशन कुमार झा नाम के यूजर ने लिखा कि दिल बहलाने को ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है। पायलट लाइसेंस लेने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है, वो भी साइंस से। फिर कम से कम 300 घंटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि वीडियो गेम खेल कर अपना मन बहला रहा हैं, और लोग सोच रहें होंगे पाइलट बन गया।
बता दें कि एक बार तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पायलट बनने की पढ़ाई कर रहे थे, दो साल की पढ़ाई हो भी चुकी थी लेकिन इसी बीच उन्हें चुनाव में उतरना पडा था। जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी थी। अब वह बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं।