बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। मजाकिया अंदाज में दिए बयानों को लेकर तेज प्रताप यादव चर्चाओं में रहते हैं। हालांकि अब उनका गुस्सा देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज प्रताप यादव एक शख्स का गला पकड़कर उसे धक्का मारते दिखाई दे रहे हैं।
तेज प्रताप यादव का वीडियो हो रहा वायरल
हाल ही में तेज प्रताप यादव अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव का यह वीडियो इसी दौरान का है, जब वह एक कार्यकर्ता पर बुरी तरह भड़क गये थे। तेज प्रताप यादव ने गुस्से में कार्यकर्ता का गला पकड़ा और उसे जोर से धक्का मारा, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रही है।
तेज प्रताप यादव ने दर्ज करवाई FIR
वहीं तेज प्रताप यादव ने वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। तेज प्रताप यादव की तरफ से कहा गया है कि शख्स शराब नशे में था और धक्का-मुक्की कर रहा था। तेज प्रताप यादव ने कई बार उसे मना किया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शख्स को वहां से हटाया। अब छवि खराब करने का आरोप लगाकर तेज प्रताप यादव के शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जब बिहार में शराब बंद है तो वह कैसे पी सकता है? हो सकता है कि कोई और नशा किया हो।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जब खुद बिहार का मंत्री अपने हाथों में कानून लेगा तो बिहार के अपराधियों को संरक्षण तो मिलेगा ही। साफ दिख रहा है वीडियो में कि तेज प्रताप यादव ने कैसे युवक को गर्दन पकड़ कर धक्का देने का काम किया।’ प्रसून राघव ने लिखा, ‘दारू तो बंद है बिहार में तो फिर कैसे युवक शराब के नशे में हो गया, वो भी मंत्री जी के सामने?’
अरविंद नाम के यूजर ने लिखा, ‘किसी भी तरीके से तेज प्रताप यादव को चर्चा में रहना आता है। लोग तेज प्रताप को अंडर एस्टीमेट करते हैं लेकिन वह बड़े नेता बनने के सभी गुण रखते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अब अपने तेजू भैया के सामने कोई ज्यादा स्मार्ट नहीं बनेगा । अपने तेजू भैया जिंदाबाद।’ विकास गुप्ता ने लिखा, ‘कार्यकर्ता से गलत व्यवहार किया गया है पार्टी के लिए सबसे ज्यादा मेहनत पार्टी का कार्यकर्ता ही करता है।’