बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनके साथ चमत्कार हुआ है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि साईं के विषय पर बने सीरियल को देखने के बाद उन्हें कार्यालय पहुंचने पर उनकी मेज पर एक लिफाफा मिला। जिसमें भभूत रखा हुआ था। तेज प्रताप यादव द्वारा किए गए दवे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने किया ऐसा दावा
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने दावा किया कि आज जब वह अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्हें एक बड़ा चमत्कार दिखा। उन्होंने बताया कि उन्होंने जीवन में इससे बड़ा कोई चमत्कार नहीं देखा था। तेज प्रताप ने कहा, ‘कल रात भर साईं बाबा का सीरियल देख रहे थे… बाबा भभूत से भक्तों के कष्ट दूर कर रहे थे। मैंने बाबा से भभूत मांगा और आज मैं ऑफिस पहुंचा तो मुझे टेबल पर बाबा का भभूत मिला।’
शिरडी से जुड़ा है तेज प्रताप का परिवार
तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि उनका परिवार शिरडी ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है। तेज प्रताप की ओर से कहा गया कि शिरडी ट्रस्ट में पिता भी सदस्य हैं और वह भी साईं बाबा ट्रस्ट के सदस्य हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह चमत्कार बाबा की ओर से दिया गया। तेज प्रताप यादव के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
विवेक कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि अब बिहार आगे बढ़ेगा। रामनारायण नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – योग्य लोगों का राजनीति में हिस्सा न लेने पर आ योग्यता थोपी जाती है। फिर प्रवचन सुनना ही पड़ेगा। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं कि काश मेरे साथ भी ऐसा हो पाता। अदनान सिद्धकी लिखते हैं – मुझे लग रहा है कि मुझे भी अब सीरियल देखने की जरूरत है।
आनंद सिंह नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि आज फिर आप साईं बाबा का सीरियल देखना और उनसे कहना कि आपको मुख्यमंत्री बनवा दें। मनोज नाम के एक यूजर सवाल करते हैं – इस तरह के चमत्कार केवल तेजप्रताप यादव के साथ ही क्यों होते हैं? ज्योति त्रिपाठी नाम की एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि तेज प्रताप जी आप अपने मंत्रालय का काम देखने के बजाए इस तरह के काम करने में लगे हुए हैं।