लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। नीतीश कुमार पर हमला बोलने से लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए गुटखा बैन करने की मांग की है।
तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाएं। कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे। मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी।” तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘भारत में जितने भी नशीले पदार्थ हैं हम उनका विरोध करेंगे।’
सोशल मीडिया पर लोग तेज प्रताप यादव के इस मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संदीप शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही बात है। महंगा भी बहुत पड़ता है। सीधे ₹25 ढीले करने पड़ते हैं।’ राणा निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तेजू भैया गुटखाखोर गैंग के निशाने पर आने वाले हैं, कदमों में दुनियां आए या ना आए. गुटखा का पीक जरुर आ जाएगा।’
भारतीय सेवक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तेज भैया ये देख लेंगे, लेकिन पार्टी में क्या चला रहा है जरा देखिये, आप को सपोर्ट करने वाले कार्यकर्ताओं को साइड कर रहे हैं। कोई सम्मान नहीं है।’ ऋषिकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो बिहार के लोग हैं, अगर सब कुछ बैन कर दिया ना तो वो घर पर बनाना शुरू कर देंगे।’
रूपेश झा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘थूकेगा बिहार तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार। मकान की दीवार पेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए रजनीगंधा, गुटखा, पान तुलसी यह सब जारी रहना चाहिए।’ किशन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ भी नहीं बंद होने वाला है, सब बकवास है। दारू कितना बंद है, यह पूरी दुनिया को मालूम है। सिर्फ नौटंकी है।’
अजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नीतीश चाचा को आप ज्ञान दे रहे हैं ना भैया, 25 का रजनीगंधा भी 250 में बिक सकता है, जैसे 100 का दारू 500 में बिक रहा है।’ आलोक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रजनीगंधा को कुछ मत बोलो, रजनीगंधा लव है हमारा तेजू भईया।’