Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूल टीचर अपने लंबे-लंबे बालों की वजह से चर्चा में आ गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में क्लास की लड़कियां अपने मास्टर-जी के बालों में हेयर बैंड लगाते दिख रही हैं। यह नजारा देखकर न केवल बच्चे खिलखिला उठे बल्कि ऑनलाइन यूजर्स भी इस क्यूट मोमेंट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर teach.naman नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया हैं में देखा जा सकता है कि मास्टर-जी क्लास में बच्चों के साथ बैठे हैं। उनके लंबे बाल खुले हुए हैं। तभी क्लास की कुछ छात्राएं उन्हें मजाक में हेयर बैंड पहनाती हैं। मास्टर जी भी बुरा मानने की जगह इस मजेदार एक्ट को एंजॉय करते हैं और बच्चों के साथ हंसते हुए नजर आते हैं। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साथ पढ़ने वाली लड़की ने लिखा लव लेटर, टीचर के पास लेकर पहुंच गया लड़का और फिर जो हुआ, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी

लोगों को यह टीचर का सेंस ऑफ ह्यूमर और बच्चों के साथ फ्रेंडली अंदाज खूब पसंद आ रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर खुश होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स ने कहा कि शिक्षक के आस पास बच्चियां कितना सेफ महसूस कर रही हैं और वे कितनी खुश हैं, यह वाकई एक अच्छे शिक्षक होंगे। वहीं, कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट भी किए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हमारे टाइम तो सर के सर पे बाल ही नहीं थे।” दूसरे यूजर ने कहा, “आपके आसपास कितना सुरक्षित महसूस कर रही हैं बच्चियां, वाकई शानदार है यह।” तीसरे यूजर ने कहा, “जितने विश्वास के साथ आपके पास आ रही हैं ये बेटियां कृपया वो विश्वास ऐसे ही बनाये रखें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “तुम्हें बच्चों के साथ इस तरह हंसते और खेलते देखना बहुत अच्छा लगा।”

मास्टर जी ने ‘आज मंगलवार है, चूहे को बुखार है’ कविता पर बच्चों के साथ किया डांस, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को हजारों लोग अब तक देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं। इसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मासूमियत और छोटे-छोटे क्यूट पल ही सोशल मीडिया की असली जान हैं।

यह वीडियो इस बात की भी मिसाल है कि शिक्षा केवल किताबों और लेक्चर तक सीमित नहीं है, बल्कि टीचर और छात्रों के बीच का रिश्ता भी उतना ही अहम है। जब बच्चे अपने शिक्षक के साथ सहज महसूस करते हैं, तो क्लास का माहौल और भी पॉजिटिव हो जाता है।