Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा और इमोशनल करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोटे बच्चे अपने टीचर के प्रति सच्चा सम्मान और प्यार दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास की मैडम एक दिन अपना टिफिन लेकर स्कूल नहीं आई थीं। जैसे ही बच्चों को यह बात पता चली, उन्होंने अपने-अपने टिफिन बॉक्स उठाकर मैडम के सामने रख दिए।

बच्चों की टिफिन से थोड़ा-थोड़ा खाना खाया

इंस्टाग्राम पर saloni_rohilla_sr नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चों ने एक बेंच पर टिफिन रखा और फि मैडम को अपने साथ ले आए। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने हाथों से मैडम को खाना खिलाया। स्टूडेंट्स की मासूमियत और प्यार से भावुक हुईं टीचर ने सभी बच्चों की टिफिन से थोड़ा-थोड़ा खाना खाया।

‘तेरा पति तेरा देवता है’, करवाचौथ पर अफ्रीकी ‘सिंगर’ का गाना लोगों को कर रहा लोटपोट; जमकर वायरल हो रहा वीडियो

स्टूडेट्स और टीचर के बीच की आत्मीयता का यह नजारा देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा। वीडियो में बच्चों की मुस्कान और टीचर का प्यार देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर तारीफों की झड़ी लगा रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस प्यार के लिए तुमने क्या किया!! ऐसा लग रहा है जैसे बच्चों से तुम्हें प्यार भरा आलिंगन मिल रहा हो!” दूसरे यूजर ने कहा, “मेरे स्कूल में नियम था कि क्लास टीचर को अपना लंच छात्रों के साथ ही लेना चाहिए, और मेरे सभी छात्र कहते थे कि मैडम मेरे लंच बॉक्स से एक बाइट ले लीजिए और मैं एक बाइट के चक्कर में अपना लंच भी खत्म नहीं कर पाती थी।” तीसरे यूजर ने कहा, “बेस्ट प्रोफेशन है हमारा। कितना भी टॉक्सिक लोगो को झेल लो पर बच्चों से मिल कर सब सही लगता है।”

करवाचौथ पर एक पत्नी का अपने पति को अनोखा तोहफा, किडनी देकर मौत के मुंह से खींच लाई, भावुक करने वाली कहानी

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे अपने शिक्षण के दिनों की याद आ जाती है, जब बच्चे मुझसे हमेशा पूछते थे कि मैं दोपहर के भोजन में क्या लाया हूँ और अगर नहीं लाया हूँ तो वे अपना साझा करते थे, शुद्ध मासूमियत और प्यार।” बहरहाल, यह वीडियो इस बात का सबूत है कि एक टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता सिर्फ पढ़ाई-लिखाई तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसमें भावनाएं, अपनापन और इंसानियत भी झलकती है। ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि दया और प्यार हमेशा सबसे बड़ी सीख होती है।