कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान करने वाले आला हजरत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रजा खान विवादों में हैं। पहले उनके कई भड़काऊ बयान सामने आए, फिर उन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गये आतंकियों को शहीद बता दिया। इतना ही नहीं, एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना तौकीर रजा इतने आक्रोशित हो गए कि एंकर को ही धमकी दे डाली। अब तौकीर रजा की बहू ने उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

मौलाना पर बहू का बड़ा आरोप: ZEE News के कार्यक्रम में शामिल हुईं तौकीर रजा की बहू निदा खान ने कहा कि मुझे लगता है कि जो आदमी अपने घर के मामलों को अभी तक नहीं निपटा पाया, वो समाज के लिए क्या कर पाएंगे। वो खुद को प्रियंका वाड्रा का बड़ा भाई बताकर साथ में खड़े रहने की बात करते हैं। मैंने उनके बड़े-बड़े दावे सुने। मुझे ये समझ नहीं आया कि जब मैं उनके घर की बहू बनी और मेरे साथ नाइंसाफी हुई तो मेरे साथ आज तक इंसाफ क्यों नहीं हुआ?

“कैसे लगा रहे हैं ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा”?: तौकीर रजा की बहू से जब पूछा गया कि चुनाव के वक्त आप ये आरोप लेकर क्यों सामने आई हैं? निदा खान ने कहा कि इससे पहले उन्होंने (तौकीर रजा) ने कभी नारी शक्ति को लेकर कोई बात नहीं की। अब वे प्रियंका वाड्रा के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं प्रियंका वाड्रा का बड़ा भाई बनकर संरक्षक की तरह रहूंगा। मुझे लगता है ये क्या बात हुई, आप अपने घर में ही महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं। पढ़ने वाली लड़कियों को कॉलेज से उठवा लेते हैं।

तीन तलाक का दिखाया डर: निदा खान ने खान ने कहा कि जो बहू पढ़ना चाहती थी, उसे आपने एग्जाम सेंटर से उठवा लिया। उसने आपका विरोध किया तो आपने तीन तलाक का डर दिखाया। तौकीर महिलाओं को डराते हैं कि मेरे खिलाफ बोलोगी तो मैं फतवा जारी कर दूंगा। ऐसा आदमी कैसे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को सपोर्ट करते हैं।

सीएम मेरी जेब में’: निदा खान ने कहा कि सात साल से केस लड़ रही हूं लेकिन मेरे साथ अभी तक इन्साफ नहीं हुआ। मैंने जब कहा कि आपके खिलाफ लडूंगी तो उन्होंने कहा कि जो करना है, कर लें। सीएम मेरी जेब में हैं। निदा खान ने बताया कि उस समय सपा की सरकार थी।

बता दें कि तौकीर रजा खान ने प्रियंका गांधी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। इसके बाद से ही उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे बेहद भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इस पर मौलाना ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।