Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस के कई वाडियो वायरल होते रहते हैं, इसी बीच ताऊ जी ने अपने डांस से लोगों का हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ताऊ जी को व्हील चेयर से उठाया जा रहा है। वह जैसे तैसे उठते हैं और फिर ऐसा डांस करते हैं कि लोगों का ताली बजाने का मन करने लगता है। हालांकि आखिर में जो होता है वह देख लोगों ने ताऊ जी के खूब मजे लिए हैं।
वायरल वीडियो किसी फंक्शन का है, शादी-ब्याह जैसा माहौल लग रहा है। बच्चे ताऊ जी को व्हील चेयर से उठाकर डांस करने के लिए कहते हैं, इसके बाद वे ‘तू मसीहा मोहब्बत के मारो का है..’ गाने पर ऐसा डांस करते हैं कि उनके बच्चे हैरान रह जाते हैं। उनका एक-एक डांस स्टेप एकदम अलग है। डांस स्टेप देखकर लग रहा है कि वे पुराने खिलाड़ी हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jeetnouhwar नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ताऊ के लिए मैं ताली बजाने वाला ही था कि फिर मैंने वीडियो का एंड देख लिया…।
लोगों ने ताऊ जी का डांस देखकर कमेंट की बारिश कर दी है, एक यूजर ने लिखा है- सत्यानंद त्रिपाठी (अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के पिताजी)। वहीं एक अन्य का कहना है- जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है। एक अन्य ने लिखा है, ताऊ जी ने तो मौज कर दी। लोगों ने ताऊ जी के डांस के वीडियो को मजाक-मस्ती के तौर पर लिया है।