उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) जिले के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाले मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल (Government School) में मिड-डे मील (Mid-day Meal) खाने के बाद 15 लड़कियों की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद वहां के लोगों ने लड़कियों को डॉक्टर को दिखाने के बजाय तांत्रिक के पास ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तांत्रिक एक लड़की का बाल उखाड़ते हुए उसे कुछ सवाल कर रहा है और वहीं इर्द-गिर्द लोगों ने भी लगा रखी है। जबकि लड़की तेजी से रो रही है। यूपी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग योगी आदित्यनाथ सरकार और स्थानीय प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठाने लगे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अरुण नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि 21 वीं सदी में भी विज्ञान की जगह पाखंड और ढोंग का महत्व है। गजब है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि जब शिक्षा विभाग के आला सर धन उगाही में व्यस्त रहेंगे तो बच्चे इसी तरह परेशान किए जाएंगे। डिंपी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “हे भगवान डॉक्टर को दिखाने के बजाय तांत्रिक को दिखाया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए।”
शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि कैसी मानसिकता वाले लोग इस संसार में पड़े हुए हैं, खैर बीजेपी शासित राज्य में सब का यही हाल है। राजकुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – सारे के सारे मूर्ख यहीं भरे पड़े हैं क्या? लड़की का इलाज कराने के बजाय उसे तांत्रिक के पास ले जा रहे हैं। ऐसे लोगों का तो ईश्वर ही मालिक है। नदीम नाम के एक यूजर ने लिखा, “बीजेपी शासित राज्य का मामला है तो लोग इतना ध्यान भी नहीं देंगे और वहीं गैर भाजपा शासित राज्य का मामला होता तो अब तक इस पर टीवी डिबेट होने लगती।”
संबंधित अधिकारियों ने दी ऐसी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में एसडीएम अरुण दीक्षित ने कहा कि मिड-डे-मील में बनने वाले खाने का सैंपल फूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए दे दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के बीमार होने के पीछे ठंड की भी आशंका जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले महोबा के ही एक जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज करते तांत्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।