कोरोना काल के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने और मौत होने के कई मामले सामने आए हैं। इन मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कभी जिम में, कभी डांस करते वक्त तो कभी कोई अन्य आम काम करने के दौरान लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है और उनकी मौत हो जा रही है। ताजा मामला तमिलनाडु के रानीपेट का है।
अद्विता पढ़ते समय बेहोश हो गई
यहां चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे (NH 44) पर स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को 14 साल की स्कूली छात्रा अद्विता क्लास के दौरान बेहोश हो गई और फिर बाद में उसकी मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई। क्लास में ही 9वीं की छात्रा अद्विता पढ़ते समय बेहोश हो गई।
यह भी पढ़ें – स्कूल में स्पोर्ट्स कंपटीशन के लिए प्रैक्टिस कर रहा था छात्र, अचानक चक्कर खाकर गिरा, फिर…
बेहोश होने के कारण वो बगल में बैठी क्लासमेट के कंधे पर झुक घई। फिर अचानक जमीन पर गिर गई। शिक्षकों ने उसे तुरंत मेलविशारम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे “मृत” घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें – VIDEO: दूल्हे को गिफ्ट देने स्टेज पर चढ़ा था दोस्त, बातचीत के बीच आया हार्ट अटैक, हो गई मौत
पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा, वेल्लोर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्किन साइंस के प्रमुख डॉ. के. वसंतकुमार की बेटी थी और उसका हृदय संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था। कावेरीपक्कम पुलिस ने शव को वेल्लोर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले जांच जारी रखी है।
क्लास में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें अद्विता के कंधे पर बेहोश होने के बाद उसकी क्लासमेट शिक्षक को सूचित करती है। फुटेज में शिक्षिका छात्रा की मदद करने की कोशिश में उसके पास दौड़ती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसकी क्लासमेट और मदद लेने के लिए दौड़ रही हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दौड़ते समय एक 14 साल के लड़के की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। ये घटना सिरौली गांव में हुई जब लड़का मोहित चौधरी अपने स्कूल में एक स्पोर्ट्स कंपटीशन के लिए दौड़ का पैक्टिस कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर….