चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुए हैं। हाल में ही उनकी कांग्रेस में जाने की चर्चा जोरों पर थी लेकिन उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने वाली खबर पर विराम लगा दिया। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने एक समाचार चैनल से बताया कि वह एक बार एंबुलेंस में बैठकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की रैली देखने गए थे।

दरअसल, प्रशांत किशोर ‘द लल्लनटॉप’ न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा शेयर कर कहा कि 1989 राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, वह बक्सर में एक भाषण देने आए थे। उस समय प्रशांत किशोर सातवीं या आठवीं कक्षा में पढ़ते थे। इस दौरान वह राजीव गांधी को देखने के लिए एंबुलेंस से पहुंचे थे क्योंकि एंबुलेंस की एक ऐसा साधन था, जो मंच के पास तक जा सकता था।

कांग्रेस के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर की ओर से कहा गया कि अगर वह न बुलाते तो मैं क्यों मिलने जाता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरी क्षमता के अनुसार मुझे कोई बुलाएगा तो मैं उससे मिलने जरूर जाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्या आपको मिलने के लिए बुलाते हैं? जब पत्रकार सौरभ द्विवेदी (Saurabh Dwivedi) द्वारा यह सवाल पूछा गया तो प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जब उन्होंने कभी बुलाया होगा तो जाकर मुलाकात की होगी। मुझे तारीख याद नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के बिना बुलाए मुलाकात नहीं कर सकता है। कांग्रेस के लिए बनाई गई प्रेजेंटेशन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब आप किसी चीज पर काम करते हैं तो कई फाइल बनाई जाती हैं। जो फाइल मीडिया के सामने आई है, वह केवल वर्किंग प्रेजेंटेशन है। उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया और जगहों पर लीक हुई प्रेजेंटेशन का ज्यादातर हिस्सा सही नहीं है।

बिहार में 2 अक्टूबर से निकाली जाने वाली अपनी पदयात्रा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी बचे हुए समय में मैं लोगों के बीच में जाकर उनसे मुलाकात कर रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब ज्यादा लोग हमसे जुड़ रहे हैं इसलिए पटना के अलावा भी दूसरे जिलों में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी (BJP leader LK Advani) का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी (BJP) को बनाने में उन्होंने अहम योगदान निभाया है।