NIA ने शनिवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के एक छात्र मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है। उस पर IS के लिए कथित तौर पर फंड जुटाने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, मोहसिन अहमद महज एक एजेंट की तरह काम करता था। मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
आप नेता अमानतुल्ला खान ने ट्वीट कर कहा कि ‘NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरासर गलत और असंवैधानिक है। भाजपा और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई संबंध नही रहा है। मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए।’
इस पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा भड़क गए। तजिंदर पाल सिंह ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अमानतुल्ला खान ने ISIS के आतंकियों को जो समर्थन दिया है, ये AAP के लिए नया नहीं है। ये दर्शाता है कि आप आतंकवादियों को सपोर्ट करती है गद्दारी ‘आप’ की खून में हैं. उन्हीं के पैसे से बनी है। कश्मीर को पाकिस्तान को देने की बात करने वाले के चंदे से इस पार्टी का गठन हुआ है।’
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि ‘बाटला हाउस एनकाउंटर को केजरीवाल ने फर्जी बताया था। केजरीवाल ने ही सेना से सबूत मांगे थे। इतना ही नहीं, जब कन्हैया कुमार के साथ लोगों ने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाया तो उसका भी स्वागत किया। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो पंजाब में आतंकियों के घर जाकर सोते हैं।’
बग्गा ने कहा कि ‘अमानतुल्ला खान ने आतंकी को समर्थन दिया, इसे अरविंद केजरीवाल का बयान मानना चाहिए क्योंकि उनकी मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता। अगर अमानतुल्ला खान पर पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो इसे अरविन्द केजरीवाल का ही बयान मानना चाहिए। इतना ही नहीं, कपिल मिश्रा ने भी खान के बयान को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है!
इसी बीच अमानतुल्ला खान ने एक और ट्वीट कर लिखा कि ‘जामिया के छात्रों ने 4 अगस्त को RSS के बड़े नेता इंद्रेश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और 5 अगस्त को जामिया से इंजीनियरिंग के छात्र मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया, ये महज इत्तेफाक है या कोई साजिश?