अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह ने केस दर्ज करवाया था। एक अप्रैल को मोहाली में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एक केस दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस गिरफ्तार करने आई लेकिन पंजाब पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था। अब बग्गा के खिलाफ दर्ज इस केस को कोर्ट ने रद्द करने का आदेश दिया तो भाजपा नेता ने केजरीवाल पर तंज कसा है।
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कसा तंज
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला कर उन्हें कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था। आप नेता ने बग्गा पर केस दर्ज कराया, कोर्ट से केस रद्द होने के बाद अब बग्गा ने ट्वीट कर कहा है कि जिस दिन मुझे पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया था, पूरी आम आदमी पार्टी सड़कों पर आकर प्रेस कांफ्रेंस कर रही थी। आज वो लोग टीवी पर आने को भी तैयार नही हैं। आप का एक बड़ा नेता मीडिया वालों को कह रहा है कि केजरीवाल के कारण बड़ी बेइज्जती हो गई, अब टीवी पर आकर क्या बोले?
कुमार विश्वास भी भड़के
सिर्फ तजिंदर पाल सिंह बग्गा ही नहीं, बल्कि पूर्व आप नेता कुमार विश्वास पर केजरीवाल पर टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इस केस को भी कोर्ट ने रद्द कर दिया है। केस रद्द होने के बाद कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर प्रहार किया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि सरकार बनते ही, मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी, उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
राजन झा नाम के यूजर ने लिखा कि एफआईआर को तो ख़ारिज होना ही था। कहते हैं न कि “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।” अमित नाम के यूजर ने लिखा कि अरे, आप तो बिना धरना, बिना पुलिस वालों से लड़े, बिना बीमार हुए, क़ानूनी तरीक़े से अपनी लड़ाई लड़ के छूट गये। ऐसे कैसे? कुछ नेता तो अपने ऊपर लगे इल्ज़ामों से बचने के लिये देश जलाने का तैयार हो जाते हैं।
रामशंकर चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि अपनी बेइज्जती हुई वो छोड़ो वो होती रहती है, बेचारे कर्मठ पुलिस वालों को सुबह सुबह दौड़ा दिया गलत काम करने के लिए। उनको कैसा लगा होगा, उस दिन भी बुरा लगा होगा और अब केस रद्द होने के बाद भी। जीतेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं, 2024 मैं हरियाणा में भी हमारी सरकार होगी फिर पंजाब तक का सफर आसान हो जाएगा।