उत्तर भारत कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहा है। ठण्ड से कई प्रदेश के लोग परेशान हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अलाव के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वह अलाव में आलू भी भुन रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने इशारों ही इशारों में तंज कसा है। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने तस्वीर शेयर कर लिखा है कि सर्द हवाएं, अलाव और भुना आलू (जो सोना नहीं बन सका)। सोशल मीडिया पर स्वतंत्र देव सिंह का यह पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं।

@DeepakSinghINC यूजर ने लिखा कि मा० प्रधानमंत्री जी को ही आलू से सोना बनाने की कला आती है, बाक़ी बेचारे तो सिर्फ़ कौवा कान ले गया ही सीख पाये हैं या तो मोदी जी से आलू को सोना बनाने का ज्ञान लीजिए अथवा आग के भुने आलू से संतोष कीजिए मंत्री जी। @hrajpandit यूजर ने लिखा कि अभी सोनार भारत तोड़ो यात्रा पर निकला है, जब लौटेगा तब आलू से सोना बनाएगा। @Arun_Kaku05 यूजर ने लिखा कि आप लोगों ने आलू को भी मिट्टी बना दिया है।

@journalist_syed यूजर ने लिखा कि सोना रडार में अटक गया बादल के कारण। @PrajjawalkumarG यूजर ने लिखा कि क्या मंत्री जी आपसे यह उम्मीद नहीं थी, आप तो मोदी जी का ही मजाक बना रहे हो, शायद आपको पता नहीं है। यह बात मोदी जी ने कही थी। @Shailen74852417 यूजर ने लिखा कि बीजेपी तो आलू के साथ दलित पिछड़ो काआरक्षण भी खा जा रही है। पिछड़े, दलितों के मसीहा बनने वाले नेता कुछ कर नहीं पा रहे हैं। कुर्सी के लिए इन लोगों ने अपने साथ साथ समाज को भी बेच दिया है।

@PremPra34136487 यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि आप लोगों के ही तो “अच्छे दिन” चल रहे हैं। चाहे आलू खाइए, भुना काजू खाइए या फिर ८० हजार रूपए किलो वाला मशरूम। एक यूजर ने नसीहत देते हुए कहा कि वेस्ट यूपी बीजेपी के लिए काफी अहम होगा। हमने खतौली को खो दिया है, पता करें कि क्या गलत हुआ। बीजेपी को दलित और ओबीसी वोट क्यों नहीं मिला। इस उपचुनाव में बीजेपी बहुत कैजुअल क्यों हो गई।