पठान फिल्म (Pathaan) का जबरदस्त विरोध हो रहा है, कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। नेताओं, मंत्रियों और धार्मिक गुरुओं ने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की है। वहीं इस फिल्म के समर्थन में भी कई लोग उतर आये हैं। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने फिल्म के विरोध में बातें की थी, इस पर अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने क्या कहा था?

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि पठान फिल्म में जिस तरह से भगवा फिल्म का अपमान किया गया है, मैं हिंदुओं से आव्हान करती हूं कि उसकी कोई फिल्म ना देखें। हिंदुओं में अगर सच्चा खून है तो कभी भी इस फिल्म को नहीं देखेंगे और ना ही इस फिल्म को चलने देंगे। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पलटवार किया है।

स्वरा भास्कर ने दिया ये जवाब

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Twitter) ने ट्वीट कर लिखा, “आतंक आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बेरोज़गार वाइब्स दे रही हैं? क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए हैं? काफी फारिक लग रही हैं मैडम।” स्वरा भास्कर के इस बयान पर तमाम लोग टिप्पणी कर रहे हैं। @imnot_nav यूजर ने लिखा कि प्रज्ञा ठाकुर तो 24 घंटे भगवे का अपमान करती हैं। हिंदुओं का ख़ून तो प्रज्ञा ठाकुर को भगवा वस्त्र में देखकर खौलना चाहिए। @MrNavneetGour1 यूजर ने लिखा कि अंधभक्तों को दिक्कत रंग से नहीं है, सिर्फ शाहरुख खान से है। कलर तो एक बहाना है असल शाहरुख खान बस निशाना है।

@Prabhat80182249 यूजर ने लिखा कि पहली बात तो वह अब आरोपी नहीं है, बरी हो चुकी हैं। दूसरी बात वह बेरोजगार नहीं है, देश की सांसद हैं लेकिन तुम बेरोजगार हो। @jatanacharya यूजर ने लिखा कि आप तो बहुत व्यस्त होने की वजह से ‘फारिक’ लोगों पर प्रतिक्रिया दे रही हो ? वैसे ‘फारिक’ नहीं होता, ‘फारिग’ होता है। @being_miral यूजर ने लिखा कि वो पब्लिक के चुने हुए सांसद हैं और आप क्या हैं मोहतरमा? @MeraBha09786376 यूजर ने लिखा कि स्वरा जी, तुम अपना काम देखो ऐसे हालातों में तो कोई सूखी घास भी नहीं डाल रहा होगा।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बेशर्म रंग गाने के सीन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पहने भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई है।संगठन ने गाने को सही करने की मांग की है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Narottam Mishra) ने भी कहा है कि अगर इस फिल्म में बदलाव नहीं किया गया तो इस फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज करने पर विचार करना पड़ेगा। फिल्म का विरोध करने वालों में साध्वी प्राची, साध्वी प्रज्ञा, धर्मेंद्र शास्त्री, VHP, भाजपा के कई सांसदों और कई संगठनों का नाम शामिल है।