नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 12वीं पाठ्यक्रम में कई बदलाव किये हैं। NCERT ने इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिन्दी के सिलेबस में बदलाव किए हैं। इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य से जुड़ा चैप्टर हटा दिया गया है। इसके अलावा भी कई बदलाव किये हैं। इस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर हमला बोला है।

मुग़ल इतिहास हटाए जाने पर भड़कीं स्वरा

स्वरा भास्कर ने मुगल इतिहास को हटाए जाने पर ट्वीट कर कहा है कि ”इस देश में अंतहीन जहालत है! जाहिलों को वोट दो, हर संस्था को जाहिल बनाओ, जाहिलों को पैदा करो…यह एक अंतहीन चक्र है।” स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@NindaTurtles यूजर ने लिखा कि अगर स्वरा इस पर गुस्सा हो रही हैं, तो हम निश्चिंत हो सकते हैं कि यह हमारे देश और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा कदम है। @suru247277 यूजर ने लिखा कि देश बंटाधार हो गया है। अब हाथ में कटोरा देना ही बाकी है। @rasiya_faith यूजर ने लिखा कि आप ऐसे रो रहे हैं जैसे कि विज्ञान से संबंधित या मूल गणितीय अवधारणाओं को हटाया जा रहा हो, यह सब वैसे भी अप्रासंगिक है। रहे या जाए, दुनिया में कोई फर्क नहीं पड़ता है।

@IamAjaySehrawat यूजर ने लिखा कि फिर भी आपने घबराना नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि ये तो बस किताब रोक सकते हैं, इतिहास थोड़ी बदल पाएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जो हमारे देश में आकर क़ब्ज़ा करे, उसका इतिहास क्यों जानना? पर जिसने इनको भगाया, ऐसे वीर पुरुष शिवाजी महाराज और महाराणाप्रताप के इतिहास को जानना बनता है। अजीत पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि चैप्टर मुगल का क्लोज हो रहा है तकलीफ स्वरा भास्कर को हो रही है, आखिर यह रिश्ता क्या है?

बता दें कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपनी किताबों से मुगल साम्राज्य से जुड़े अध्यायों को हटा दिया है। एनसीईआरटी को मानने वाले सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड और अन्य राज्यों के बोर्ड का सिलेबस भी बदला जाएगा। अपेडेटेड सिलेबस के मुताबिक, एनसीईआरटी ने थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II से मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी) और शासकों एवं उनके इतिहास से संबंधित अध्यायों को हटा दिया है। इतिहास के साथ 12वीं की नागरिक शास्त्र की किताब भी अपडेट की गई है।