समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपनी चुनावी जनसभा के दौरान निशाना साधते रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी के नेताओं पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनसे कई तरह के सवाल पूछते हुए तंज कसने लगे।
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता, गर्मी निकालने की धमकी देने वाले योगी की गर्मी भी निकालेगी और भाजपा के घमंड को चकनाचूर करने के लिए बुलडोजर भी चलेगा। कभी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद उन्हीं पर हमला करते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर श्याम नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि दिल को तसल्ली रखने के लिए लिख लीजिए कि 10 मार्च को आप न घर के रहेंगे और न घाट के। अनिल कुमार त्रिपाठी नाम के टोटल यूजर ने कमेंट किया – मौर्या जी आप अपने बारे में कुछ जानकारी रखते हैं या नहीं? केवल बीजेपी की वजह से अभी तक जीत जाते थे, अब बीजेपी का घमंड दिखाई दे रहा है।
सूरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दिल बहलाने को ख्याल अच्छा है। मिलते हैं 10 मार्च को.. कुछ गलत हुआ तो ईवीएम को दोषी मत बताने लगना। अमित नाम के एक ट्विटर यूजर स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए लिखते हैं कि रस्सी जल गई लेकिन ऐठन नहीं गई है। जरा 10 मार्च का इंतजार करिए।
रविंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये ख्वाब 10 तारीख को टूट जाएगा, कहीं आपको यह ट्वीट डिलीट ना करना पड़ जाए।’ वीरेंद्र कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप जैसे दलबदलूओं का ख्वाब अच्छा है। प्रमोद गिरी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन भी गए तो आपको मंत्री पद नहीं मिलेगा। आपके पैकअप का समय आ गया है। गौरतलब है कि हाल में ही एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में केशव प्रसाद मौर्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की विदाई तय है।