महिला के साथ अभद्र व्यवहार और सोसाइटी में हंगामा करने वाला श्रीकांत त्यागी पुलिस हिरासत में हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नॉएडा पुलिस ने बताया कि श्रीकांत त्यागी की कार पर लगा ‘विधायक’ का स्टिकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा प्रदान किया गया था। अब इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य विफर गए हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोयडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को 11 करोड़ 50 लाख, 50 हजार रूपये का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस को शेयर कर मौर्य ने लिखा, ‘पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वि.स. पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किये गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने सम्बन्धी कानूनी नोटिस भेजी।’
समाजवादी पार्टी मीडिया के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि समाजवादी पार्टी नेता व सदस्य विधान परिषद श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने नोएडा कमिश्नर को मानहानि का नोटिस भेजा है, कमिश्नर समेत कई मीडिया के लोगों ने भाजपा सरकार के इशारे पर सपा को बदनाम करने के लिए भाजपाई गालीबाज गुंडे श्रीकांत का नाम स्वामी प्रसाद मौर्या जी से जबरन जोड़ा था।
इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सचिन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये तो पहले ही दिन होना चाहिए था। रवि कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि पैसा, कुछ ज्यादा नहीं है? एक यूजर ने लिखा, ‘इससे आपकी और अखिलेश यादव दोनों की बहुत फजीहत हो रही। स्वस्थ राजनीति करिए तिकड़म वाली नहीं।’
दिनेश कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा, ‘यह एक महत्वपूर्ण कदम है, सरकार के दबाव में विपक्षी नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप लगा करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का एक प्रचलन सा चल गया।’ शैलेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसा ही करना चाहिए झूठ फैलाने वाले अधिकारी और मीडिया पर भी केस होना चाहिए।
बता दें कि महिला से अभद्रता करने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा था, जब उसकी गाड़ी रिकवर हुई तो उसपर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने पूछताछ में बताया है कि गाड़ी पर लगा विधायक का स्टीकर उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपलब्ध करवाया था, इसके बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्रवाई की बात कही थी और अब मानहानि का नोटिस भेज दिया है।