समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री के निजी सचिव अरमान खान को यूपी एसटीएफ ने 21 अप्रैल यानी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अरमान और उनके साथ गिरफ्तार किए गए लोगों पर आरोप है कि वह बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन : ओम नारायण तिवारी नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ काश स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में होते तो यह मामला कभी उजागर ही नहीं होता।’ संतोष कुमार ने लिखा – स्वामी प्रसाद मौर्य ही बेरोजगार हो गए, जो कल तक रोजगार मंत्रालय संभालते थे। इनका नंबर तो आना ही था। अभिषेक कटिहार नाम की एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि लगता है अब अगला बुलडोजर स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर ही चलने वाला है।
आनंद मोहन शुक्ला ने योगी आदित्यनाथ सरकार से गुजारिश की कि इस मामले में ठीक तरीके से जांच होनी चाहिए। कहीं पूर्व मंत्री साहब भी तो इसमें शामिल नहीं है। यशपाल सिंह लिखते हैं, ‘ जब सरकार में थे तब नौकरी नहीं दिलवाई, अब नौकरी दिलवा रहे हैं।’ धर्मेंद्र सिंह ने कमेंट किया, ‘ बीजेपी छोड़ने का दंड भी भुगतना पड़ेगा ना।’ अभिनव त्रिपाठी नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि नेवला महाराज नहीं सकते हैं।
नम्रता सिंह ने कमेंट किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार को इस मामले में सही से कार्रवाई करते हुए नेवला जी को भी जांच के दायरे में लाना होगा। बिना इनके रजामंदी के कुछ भी नहीं हो रहा होगा। राष्ट्रवादी यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ नेवला महाराज आप तो काम से गए।’ अमित दुबे पूछते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य यही सब चला रहे थे। काशी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – स्वामी प्रसाद जी बढ़िया वकील ढूंढ लो, आप पर भी कार्रवाई की आंच आएगी।
निजी सचिव के साथ ही इन लोगों को भी किया गया है गिरफ्तार : अति अपने स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान के साथ अकबर अली, मोहम्मद फैजी, विशाल गुप्ता और अमित राव को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसटीएफ ने बताया है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव रहे अरमान का वेतन श्रम विभाग द्वारा मिलता था। वह अपने कार्यालय का उपयोग सलाहकार के तौर पर करता था।