समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहते हैं। रामचरितमानस को लेकर दिए गये उनके बयानों पर कुछ बवाल मचा था। अब उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि उन्हें एक ट्विटर अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि इसकी जांच की जाए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर की शिकायत

स्वामी प्रसाद मौर्य ने धमकी देने वाले अकाउंट और ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है, “इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने चीफ सेक्रेटरी और पुलिस से प्रकरण को गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मौर्य ने गृह मंत्रालय से भी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @sanjaygupta_1 यूजर ने लिखा, “जिस तरफ जाते हो उस पार्टी की सरकार बन जाती है, यूपी गवर्नमेंट क्या करेगी? अखिलेश भैया जिंदाबाद होते तुम्हें कुछ नहीं हो सकता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “थोड़ा गंभीरता दिखाए महोदय। आप नेता बनते हैं, बच्चे की तरह टैग कर दिया यूपी पुलिस को। एफआईआर की कॉपी लगाते तो और अच्छा लगता, क्या आप भी!”

@meragaon1965 यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही गलत बात है। स्वामी प्रसाद मौर्य जी की बयानबाजी सुर्खियों में बने रहने के लिए होती है। एक यूजर ने लिखा, “मौर्य जी, आप पर तो भगवान बुद्ध जी की विशेष कृपा है, आपको कौन मार सकता है। आप बेवजह हो हल्ला कर रहे हैं।” एक यूजर ने लिखा, “निपटा देने का मतलब यह होता है महोदय कि तुम्हें राजनीति से अलग-थलग करवा देंगे, समाजवादी पार्टी से निपटा देंगे! आप गलत क्यों समझ रहे हैं?”

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की चौपाई को हटाने की मांग की थी, इसके बाद रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई थी। इसपर समाजवादी पार्टी के नेताओं की राय भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बंट गई थी। अब स्वामी प्रसाद ने हत्या की धमकी की शिकायत ट्विटर पर की है, इस संबंध में उन्होंने यूपी सरकार, मुख्य सचिव, यूपी पुलिस, डीजीपी, लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।