मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद से उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट खाली है। अब इस सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को मैदान में उतारा है। मैनपुरी लोकसभा सीट सपा की गढ़ मानी जाती रही है। इस लिहाज से सपा के लिया यह सीट जीतना बेहद जरूरी माना जा रहा है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भी मैनपुरी में डिंपल यादव के वोट मांगने पहुंचे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने शेयर की फोटो
स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिंपल यादव के समर्थन में एक सभा की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर कर मौर्य ने लिखा “लोकसभा उप चुनाव मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी, श्रीमती डिम्पल यादव जी को भारी बहुमत से जिताने के लिये सम्मानित लोगों से अपील करते हुए।”
लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
स्वामी प्रसाद मौर्य की इन तस्वीरों पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि खुद का चुनाव हारते हैं बाबूजी ,अपने चुनाव का ठिकाना नहीं, दूसरों को चुनाव जिताएंगे, वाह रे। राहुल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि खुद अपना चुनाव जीत नहीं पाए, अब डिंपल जी को भी चुनाव जिताने चले हैं। एक यूजर ने लिखा कि दलबदलू नेता हैं आप, आपका क्या भरोसा? आज सपा में तो कल बीजेपी में और परसों बसपा में चले जायेंगे।
प्रहलाद सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि वहीं लगे रहिए, जब तक सपा को साफ ना कर देना, पीछे मत मुड़ना। राजकुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी को छोड़ने का आपको फायदा नहीं मिला, वहां भी आप भटक ही रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैनपुरी से नेताजी सालों से चुनाव जीतते आए हैं, समाजवादी पार्टी को हर हाल में यह सीट जीतना ही है।
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी हर हाल में जीत चाहती है। सपा से नाराज़ चल रहे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से भी अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के साथ मुलाकात की है। भाजपा ने रघुराज शाक्य को टिकट दिया है जो शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिल सकती है।