उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आला हजरत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रजा खां ने कांग्रेस ज्वाइन की। इसके बाद से ही वह कई तरह के विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। हाल में ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक धर्म विशेष को धमकी देते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर वह एक चैनल से बात कर रहे थे। जिसमें एंकर के एक सवाल पर वह भड़क गए और शो छोड़कर चले गए।
दरअसल तौकीर रजा का इंटरव्यू टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर हो रहा था। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने उनसे पूछा कि आपने जो बयान दिया, उसे आप गलत मानते हैं? इस सवाल पर तौकीर रजा ने कहा, ‘ आप मेरी पूरी बात सुनेंगे तो पता चलेगा कि मैंने जो कहा…वह अच्छा था क्योंकि मैंने चिंता जाहिर की है। 20 लाख मुसलमानों को मारे जाने की बात होती है। अगर हमारे कंट्रोल से हमारे नौजवान निकल जाते हैं तो वह देश के लिए खतरा हो जाएंगे।
तौकीर रजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने उन लोगों के लिए कहा कि उन्हें देश में रहने की जगह नहीं है। जो धर्म संसद में हमारे खिलाफ बयान देते हैं। उन्हें इस देश में पनाह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पूरे सच को आधा सच बता कर झूठ फैलाया गया है। मैंने केवल एकता और भाईचारे की बात की है।
उनकी इस बात पर एंकर ने कहा कि अगर धर्म संसद में गलत बात हुई थी तो मंच से आपको लोगों को समझाना चाहिए था। आप उनसे कहते कि वहां के लोग गलत कर रहे हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना है। आप वहां पर जो कह रहे हैं वह भड़काने जैसा है। इस पर तौकीर रजा ने जवाब दिया कि मैं अपने लोगों को समझा कर रखा हुआ हूं। एंकर ने उनसे चिल्लाते हुए पूछा कि आप कौन हैं जो कंट्रोल में रखे हुए हैं। इस दौरान एंकर और तौकीर रजा के बीच तीखी बहस होने लगी। जिसके बाद तौकीर रजा डिबेट छोड़ कर चले गए।
इस डिबेट के वीडियो पर अनुराधा सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि न्यूज़ चैनल और मौलाना दोनों ही लोगों को भड़का रहे हैं। अभिषेक नाथ तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे नेता 1 सीट भी नहीं जीत सकते हैं और भारत का नक्शा बदलने चले हैं। गोपाल कृष्ण नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – ऐसे लोग स्टूडियो में बैठ कर क्या कर रहे हैं?
