पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन पहुंचकर ने सोमवार को काशी पहुंचे थे। इसी विषय को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा वाराणसी के लोगों से विकास की बात कर रहे थे। इस दौरान वाराणसी में उपस्थित कुछ लोग पीएम नरेंद्र मोदी के काम की जमकर तारीफ कर रहे थे। जिसको लेकर कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सांखला ने आरोप लगाया कि आप सही पत्रकारिता नहीं कर रहें हैं। इस पर एंकर ने पलटवार किया।

एंकर ने कांग्रेस नेता से पूछा कि कुछ लोग कह रहे हैं आज पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में रहना चाहिए। विपक्ष संसद चलने नहीं दे रहा है तो ऐसे में जो कुछ भी बाहर हो रहा है उस पर खुशी जाहिर करनी चाहिए। इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ” कैमरा लेकर चंद लोगों के सामने खड़ा होकर सरकार की वाहवाही को दिखाना सच्ची पत्रकारिता नहीं है।”

इस आरोप पर एंकर ने कहा कि आप मुझे पत्रकारिता का ज्ञान मत दीजिए। आपके जो नेता हिंदुत्व पर ज्ञान देते हैं उनको हिंदुत्व के बारे में सिखाइए। हिंदू कलेजे पर और पीठ पर दोनों जगह छुरा नहीं भोकता है, पहले उनको यह सब बता दीजिए। यहां पर जो पब्लिक खड़ी है उसकी भावना को ना दिखा कर आपके लोगों को लाकर खड़ा कर दूं? पब्लिक की भावना को दिखाना ही पत्रकारिता हैं। आप जनता की भावनाओं को भूल गए हैं तभी आपकी पार्टी की यह हालत है।

एंकर आगे कहा – आपको तो सबसे पहले कैसी राजनीति करनी चाहिए वह सीखने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा, ” आपसे मेरी दोगुनी उम्र है इसलिए आप मुझे राजनीति के बारे में ज्ञान मत दीजिए।” कांग्रेस नेता पर चिल्लाते हुए एंकर ने कहा कि आप पब्लिक की भावना को नहीं समझ रहे हैं इसलिए उत्तर प्रदेश में आपकी दुर्गति होने वाली है। यह बात मैं आपको समझा देता हूं।

कांग्रेस नेता ने इसके जवाब में कहा, ” उनके अंदर भावनाएं नहीं हैं जो किसानों की बात नहीं करते हैं। यहां पर खड़े होकर केवल एक दल की बात करके चाटुकार मत बनो। जिससे देश आपको हाशिए पर ले जाकर खड़ा कर दे।” एंकर ने कहा – मैं यहां पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बात कर रहा हूं और आप किसान आंदोलन की बात कर रहे हैं। जो किसान आंदोलन पर बैठे थे वह अपने घर लौट गए हैं। आपकी जहां सरकार है वहां पर आप किसान के लिए कोई कमाल क्यों नहीं कर देते हैं। इस बीच एंकर और कांग्रेस नेता की तीखी बहस हुई।