अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग और एक्शन ने लोगों को दीवाना बना दिया है। एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस फिल्म देखने के बाद तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं तो वहीं गूगल भी शाहरुख खान का फैन हो गया है।

Google ने किया ट्वीट

गूगल की तरफ X पर लिखा गया है, “बेकरार करके हमें, यू ना जाइए, आपको हमारी कसम, गूगल पर जवान सर्च कर आइए।” इसके आगे लिखा है, “स्टेप 1: ‘जवान’ या ‘एसआरके’ सर्च करें। स्टेप 2: वॉकी टॉकी (साउंड ऑन) पर क्लिक करें। स्टेप 3: सरप्राइज को देखने के लिए क्लिक करें। स्टेप 4: हमें दिखाएं कि आपकी स्क्रीन कैसी दिखती है।”

कुछ ऐसे दिखने लगेगा स्क्रीन

जब आप गूगल पर जवान सर्च करेंगे और ऊपर बताये गये निर्देशों का पालन करें तो आपको स्क्रीन पर पट्टियां दिखाई देंगी। जैसे जैसे आप क्लिक करते जाएंगे, पट्टियों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। बीच-बीच में शाहरुख खान की आवाज भी सुनाई देगी, जिसमें वह ‘रेडी’ बोलते सुनाई देंगे।

गूगल की तरफ किए गये इस ट्वीट पर रेड चिली की प्रतिक्रिया आई है। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने लिखा, “ओके गूगल, जवान तैयार है! जवान ऑन गूगल।” @imhussy92 ने लिखा, ‘जिसकी फिल्म को खुद गूगल प्रमोट करे, उसको तो शाहरुख खान कहते हैं।’ एक ने लिखा, ‘शाहरुख खान के लिए दुनिया में इतने लोग कैसे इतने पागल हो सकते हैं, मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा है।’

एक यूजर ने लिखा, ‘बताओ अब कुछ लोग कहेंगे कि शाहरुख खान ने गूगल को भी खरीद लिया है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किसी भी भारतीय फिल्म के लिए किया गया पहला ऑडियो-विजुअल और इंटरैक्टिव गूगल सर्च इनोवेशन अब गूगल पर लाइव है।’

सोशल मीडिया पर तमाम लोग शाहरुख खान की फिल्म जवान को प्रमोट करने के लिए गूगल को धन्यवाद कह रहे हैं और बता रहे हैं कि अब तो गूगल भी किंग खान का फैन हो गया है।