लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ यूपी पुलिस ने एक नोटिस जारी किया है। उनके गाने को लेकर जारी हुए नोटिस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला का नाम लेते हुए इस मुद्दे पर ट्वीट किया। गीतकार ने कांग्रेस नेता के तंज पर जवाब भी दिया।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कही यह बात

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने सोशल मीडिया पर लिखा,”भाजपा सरकार लोक कलाकारों की ज़बान पर ताला लगा रही है! क्या नेहा सिंह राठौर को अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है? या सिर्फ़ मनोज मुन्तशिर शुक्ला जैसे चाटुकार कवि चाहिये भाजपा को?”

मनोज मुन्तशिर शुक्ला ने दिया ऐसा जवाब

सुरेंद्र राजपूत द्वारा किये गए ट्ववीट पर गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला भड़क गए। उन्होंने जवाब में लिखा,”सत्य वचन, मैंने Teri Mitti, Desh Mere Jan Gan Man और Maati Ko Maa Kehte Hain लिख कर भारत के फ़ौजियों की चाटुकारी की है। IndianIdol पर कविताएँ सुनाकर देश की हर मां की चाटुकारी करता हूं और जब तक भाजपा मेरे भारत और सनातन की सेवा में रत है, BJP की चाटुकारी भी करता रहूंगा। जय हिंद।”

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

@poonam56110985 नाम की एक यूजर ने मनोज मुन्तशिर के ट्वीट पर लिखा,”ऐसे फालतू लोगों की फिजूल की बातों पर ध्यान मत दीजिए। ये लोग ऐसा बोलकर आपके मनोबल को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि इनके वश में नहीं है।” @DrSinghDeepak नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेता कटाक्ष करते हुए लिखा- चलिये आज मनोज मुन्तशिर ने आपकी भी TRP बढ़ा दी। जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने लिखा कि आपको जवाब देकर हम आपकी TRP बढ़ा देते है भाई साहब।

@RajatKapil11 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”भाजपा का स्तर और अड़ानी का शेयर नीचे जाने के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे है।” @RekhaTriRasul नाम के एक यूजर ने जवाब दिया- मनोज मुन्तशिर शुक्ला बनने में नेहा सिंह राठौर को राष्ट्रभक्त बनना पड़ेगा। @Shyamna71069788 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- लोक कलाकारो को जातीय व धार्मिक द्वेष फैलाने की अजादी कब से मिल गई? @DrAnuraagYadav नाम के एक यूजर ने मनोज मुन्तशिर के ट्ववीट पर लिखा,”बधाई हो सीधे सीधे बोलो की जो सरकार मां भारती की सेवा करेगी मैं “चाटुकारिता” ही करता रहूंगा। मैं बिना रीढ़ का हूं और ऐसे ही झुका रहूंगा।